2022 मारुति बलेनो की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: फरवरी 24, 2022 10:57 am । सोनूमारुति बलेनो 2015-2022

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट बलेनो कार की कीमत 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच है।

  • डेमो और टेस्ट ड्राइव यूनिट कई डीलरशिप पर पहुंच गई है।
  • यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है। आखिरी तीन वेरिएंट में ऑप्शनल एएमटी की चॉइस दी गई है।
  • इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, नया 9.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 90पीएस पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

मारुति ने नई बलेनो कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने 8 फरवरी को इसकी बुकिंग शुरू की थी और अब तक इसे 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी ने कई डीलरशिप पर डेमो और टेस्ट ड्राइव यूनिट भिजवा दी है जबकि बाकी शोरूम पर जल्द ही पहुंचा दी जाएगी।

यहां देखिए नई मारुति बलेनो की प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

प्राइस

सिग्मा

6.35 लाख रुपये

डेल्टा

7.19 लाख रुपये

डेल्टा एएमटी

7.69 लाख रुपये

जेटा

8.09 लाख रुपये

जेटा एएमटी

8.59 लाख रुपये

अल्फा

8.99 लाख रुपये

अल्फा एएमटी

9.49 लाख रुपये

बलेनो पहले की तरह चार वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर बाकी सभी में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

नई बलेनो गाड़ी में फुल एलईडी लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, बड़ा 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा होम डिवाइस सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर दिए गए हैं। मारुति ने कहा है कि जल्द ही इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलेगी।

new 2022 maruti baleno

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल असिस्ट (केवल एएमटी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

2022 बलेनो में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें पहले की तरह माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है, लेकिन इस बार आईडल-स्टॉप सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसके सस्पेंशन और क्लच को अपडेट करके इसमें दिया गया है।

नई मारुति बलेनो की प्राइस 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस मारुति कार का कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
r
rajeev
Feb 24, 2022, 5:57:14 PM

very light car, no safety rating, start rattling after 2-3 years normal use, poor built! just a cosmetic beauty!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    surya narayanan
    Feb 24, 2022, 4:45:15 PM

    Great features...but still it is 886 kg no change on that

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      praveen
      Feb 24, 2022, 11:23:32 AM

      First it should improve the quailty of the car..even if u punch there will be big dent..

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on मारुति बलेनो 2015-2022

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience