मारुति बलेनो में नए सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर हुए शामिल
प्रकाशित: मई 02, 2023 08:20 pm । सोनू । मारुति बलेनो
- 703 Views
- Write a कमेंट
बलेनो कार में अब एडजस्टेबल हेडरेस्ट और पीछे वाली सीट पर बैठे मिडिल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है
मारुति ने बलेनो कार में दो नए सेफ्टी फीचर शामिल किए हैं। इसमें पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए सेगमेंट फर्स्ट थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें मिडिल पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट भी शामिल किया गया है। जल्द ही ये फीचर बलेनो बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा में भी दिए जा सकते हैं।
सरकार के नए सेफ्टी नॉर्म्स
भारत सरकार ने पिछले साल पीछे वाले पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट अनिवार्य किया था। सरकार ने यह फैसला कार हादसे में टाटा के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन होने के बाद लिया था। ऐसे में जब कोई भी कंपनी अपनी अफोर्डेबल कारों में थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट नहीं दे रही है, तब मारुति ने इस मामले में पहला कदम बढ़ाया है।
पीछे वाले पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट अनिवार्य करने के साथ ही भारत सरकार ने अक्टूबर 2023 तक आठ पैसेंजर वाली कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड देने की डेडलाइन भी तय की है। हालांकि मिनिमम एयरबैग को कानून में शामिल करना अभी बाकी है क्योंकि ज्यादा एयरबैग से पैसेंजर की सुरक्षा ज्यादा पुख्ता होना जरूरी नहीं है।
बलेनो सेफ्टी फीचर
बलेनो गाड़ी को 2022 की शुरुआत में दूसरा मिडलाइफ अपडेट मिला था। मारुति ने इस हैचबैक कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी बलेनो में ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
वेरिएंट, प्राइस और कंपेरिजन
मारुति बलेनो (Maruti Baleno) चार वेरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोएन सी3 से है।
यह भी देखेंः बलेनो कार प्राइस ऑन रोड