• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इस बार टेल लैंप की दिखी झलक

संशोधित: जून 11, 2021 11:06 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 5K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) के प्रोडक्शन मॉडल को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है।

तस्वीरों पर गौर करें तो एक्सयूवी700 एसयूवी पीछे से एक्सयूवी500 की याद दिलाती है। पीछे से यह थोड़ी बाहर की तरफ उभरी हुई है और यहां पर कर्व लाइनों का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है। फोटोज में कार के टेललैंप की झलक भी देखी जा सकती है। इसके टेललैंप का डिजाइन सिंपल रखा गया है। टेललैंप की डिजाइन को छुपाने के लिए कवर का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि टेललैंप में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल हुआ है। इसका ओवरऑल डिजाइन रेक्टांगुलर है और बूट लिड थोड़ा बाहर की तरफ उभरा हुआ है।

इसमें रूफ स्पॉइलर में हाई-माउंट स्टॉप लाइट को इंटीग्रेट किया गया है। पीछे की तरफ इसमें वाइप-वाश सिस्टम भी दिया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इसका टॉप लाइन वेरिएंट हो सकता है। इसमें लोडिंग लिप को नीचे रखा गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीर में इसकी आखिरी रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट की भी झलक देखने को मिली है।

एक्सयूवी700 कार महिंद्रा की प्रीमियम पेशकश होगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन, फ्लश डोर हैंडल, लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई काम के फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

महिंद्रा एक्सयूवी700 में थार वाला 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह एक्सयूवी700 में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी देगी।

इस एसयूवी कार से कंपनी जुलाई 2021 में पर्दा उठा सकती है जबकि इसके कुछ समय बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 15 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा।

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience