• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 ने एक लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जुलाई 03, 2023 06:09 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 463 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 की आखिरी 50,000 यूनिट्स को पिछले 8 महीने में डिलीवर किया गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत की पॉपुलर मिड-साइज़ एसयूवी कार रही है। इस गाड़ी ने एक लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।  यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है जिसे महिंद्रा एक्सयूवी500 से ज्यादा बेहतर वर्जन के रूप में पेश किया गया था।

एक्सयूवी700 कार ने यह उपलब्धि केवल 20 महीनों में हासिल कर ली है। यह एक काफी प्रीमियम कार है जिसके सबसे पॉपुलर वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास है। लॉन्च से लेकर अब तक एक्सयूवी700 एसयूवी पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा रहा है। बता दें कि महिंद्रा ने इस गाड़ी की 50,000 बुकिंग पहले तीन घंटों में हासिल कर ली थी और इन यूनिट्स को डिलीवर करने में 12 महीने का समय लगा था, जबकि कंपनी ने अगली 50,000 यूनिट्स को 8 महीने में डिलीवर कर दिया था। एक्सयूवी700 कार पर वेटिंग पीरियड अभी भी काफी ज्यादा चल रहा है, ऐसे में कंपनी इस गाड़ी की अगली 50,000 यूनिट्स डिलीवर करने के लिए इसकी प्रोडक्शन केपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।  

एक्सयूवी700 में क्या कुछ मिलता है खास?

एक्सयूवी700 में लॉन्च से लेकर अब तक ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इस एसयूवी कार की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और सोनी का 12-स्पीकर 3डी साउंड सिस्टम शामिल हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पावरट्रेन डिटेल्स 

महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/450 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी के टॉप डीजल वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन भी मिलती है।

कीमत व मुकाबला

महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 14.04 लाख रुपए से 26.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कज़ार से है। एक्सयूवी700 के लोअर वेरिएंट्स 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आते हैं, इनका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा जैसी 5-सीटर एसयूवी कारों से है।  

यह भी पढ़ें : होंडा एलिवेट एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट लाइनअप से भी उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience