Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा एक्सयूवी300

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2018 07:46 pm । raunakमहिंद्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा की नई सब 4-मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और 2019 हुंडई क्यूएक्सआई से होगा।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 को वीडियो शुटिंग के दौरान देखा गया है। इसे किसी भी तरह कवर नहीं किया गया है, इस वजह से कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है।

कैमरे में कैद हुई कार को एक्वा मरिन कलर दिया गया है। इसी कलर में महिन्द्रा मराज़ो भी आई थी। कैमरे में कैद हुई कार पर डब्ल्यू8 बैजिंग दी गई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6 और डब्ल्यू8 वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।

एक्सयूवी300 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इसके हर वेरिएंट में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प आएगा। महिन्द्रा एक्सयूवी300 के डैशबोर्ड की झलक भी कैमरे में कैद हुई है। इससे कार के केबिन से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। एक्सयूवी300 में पीछे वाली सीट पर तीन एडजस्टेबल हैडरेस्ट मिलेंगे। कार की सेकेंड रो वाली सीटों पर तीन सीट बेल्ट भी दिए जा सकते हैं। इस में रियर सेंट आर्मरेस्ट भी मिलेगा। महिन्द्रा का कहना है कि इसका व्हीलबेस दुनिया की किसी भी सब 4-मीटर एसयूवी से बड़ा होगा। ऐसे में यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस वाली कार हो सकती है।

यह भी पढें : 23 जनवरी को लॉन्च होगी टाटा हैरियर

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत