23 जनवरी को लॉन्च होगी टाटा हैरियर
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2018 10:30 pm । raunak । टाटा हैरियर 2019-2023
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा की हैरियर एसयूवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा। इसकी कीमत 16 लाख रूपए से 21 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
टाटा हैरियर की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे 30,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। बुकिंग के लिए आप टाटा हैरियर की ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं।
टाटा हैरियर को मोनाकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट भी बनी है। इस में फिएट वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, यही इंजन जीप कंपास में भी लगा है। हैरियर में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। जीप कंपास में यह इंजन 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। हैरियर में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। 2019 के बीच में इस में हुंडई वाला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
टाटा हैरियर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर आएंगे। इस लिस्ट में 8.8 इंच टचस्क्रीन, प्रीमियम 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 7 इंच कलर एमआईडी और एचआईडी हैडलैंप्स जैसे फीचर आएंगे।
यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू