महिन्द्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2018 09:41 pm । sonny । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 19 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा के चुनिंदा डीलरों ने एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू कर दी है। डीलर बुकिंग के लिए पांच हजार से 11 हजार रूपए तक ले रहे हैं। इसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया जाना है। इसकी कीमत 8 लाख रूपए के 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। चर्चाएं हैं कि इस में सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 7 एयरबैग और ऑल-डिस्क ब्रेक जैसे फीचर आ सकते हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर और डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प आने वाले समय में जोड़ा जाएगा।
यह भी पढें : हुंडई क्यूएक्सआई से जुड़ी जानकारियां आई सामने