महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर,नई इंटीरियर डीटेल्स आई सामने
प्रकाशित: दिसंबर 26, 2023 06:15 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 502 Views
- Write a कमेंट
- ऑल न्यू सेंटर कंसोल के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम का मिलेगा फीचर
- वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे इसमें
- एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह मिलेगा पेट्रोल/डीजल इंजन का ऑप्शन
- मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है इसे जिसकी 9 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
2024 में महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक मिड लाइफ अपडेट दिया जाएगा और फिलहाल की लगातार टेस्टिंग की जा रही है। एकबार फिर से महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को स्पॉट किया गया है जहां इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर की साफ साफ तस्वीरों को देखा जा सकता है,लेकिन इसबार भी ये कवर के साथ ही नजर आई है। इन नए इंटीरियर स्पाय शॉट्स के जरिए क्या कुछ आया सामने इसपर आगे डालिए एक नजर:
नया सेंटर कंसोल
2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 के इन लेटेस्ट स्पाय शॉट्स को देखें तो इसमें अपडेटेड सेंटर कंसोल के साथ उसी के उपर एक बड़ा सा फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम,नए एसी कंट्रोल पैनल और नीचे की ओर वायरलेस चार्जिंग का फीचर नजर आ रहा है।
इन स्पाय शॉट्स के जरिए ही इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की झलक भी देखने को मिल रही है जिनके ग्रेड्स अलग अलग हैं। इसके मैनुअल वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और प्रीफोरेटेड अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे प्रतीत होता है कि इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया जाएगा जबकि इसके ऑटोमैटिक वर्जन में मैनुअल पार्किंग ब्रेक लिवर और स्टैंडर्ड फ्रंट सीट्स नजर आई हैं। दोनों वेरिएंट्स में सिंगल पेन सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति, होंडा,स्कोडा,निसान और महिंद्रा जैसे ब्रांड्स ने 2023 में अपनी ये कारें की बंद,देखिए पूरी लिस्ट
एक्सयूवी300 की रियर सीट्स में 3 हेडरेस्ट,3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स और सेंटर आर्मरेस्ट दिए गए हैं मगर इसबार यहां रियर एसी वेंट्स भी नजर आएंगे।
ये फीचर्स भी दिए जा सकते हैं इस कार में
महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 के 2024 मॉडल में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें: 2024 किआ सोनेट इन 8 फीचर के मामले में मारुति ब्रेजा से है बेहतर, डालिए एक नजर
मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे इसमें
महिंद्रा फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देना जारी रख सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी300 कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/200 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस/300 एनएम) ऑप्शंस मिलते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल इंजन) का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। अनुमान है कि कंपनी एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन दे सकती है।
संभावित लॉन्च और मुकाबला
भारत में फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस