2024 किआ सोनेट इन 8 फीचर के मामले में मारुति ब्रेजा से है बेहतर, डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2023 07:00 pm । भानुकिया सोनेट‎‌

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet facelift and Maruti Brezza

किआ सोनेट फेसलिफ्ट से एक फ्रैश लुक और नए फीचर्स के साथ पर्दा उठा दिया गया है। 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस फीचर पैक्ड एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गई है। सोनेट फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से भी है जो अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। आगे डालिए नजर उन 8 फीचर्स पर जो आपको मारुति ब्रेजा के मुकाबले मिलेंगे किआ सोनेट में:

बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

2024 Kia Sonet 10.25-inch toucshcreen system

किआ सोनेट के एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्सलाइन वेरिएंट्स में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का फीचर दिया गया है। जबकि मारुति ब्रेजा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ही दिया गया है। हालांकि सोनेट में बड़े साइज के इंफोटेनमेंट सिस्टम का एडवांटेज जरूर मिल रहा है, मगर ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करता है जो कि मारुति ब्रेजा में वायरलेस है।

एक बात ये भी बता दें कि किआ सोनेट के मिड वेरिएंट्स में छोटी 8 इंच की टचस्क्रीन यूनिट दी जा रही है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

2024 Kia Sonet 10.25-inch digital driver display

जहां मारुति ब्रेजा में ट्रेडिशनल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एमआईडी दी गई है तो वहीं किआ सोनेट में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट से मिलना शुरू होती है। सोनेट में दी गई नई ड्राइवर डिस्प्ले पर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर की इंफॉर्मेशन​ भी डिस्प्ले होती है। इसके अलावा ब्रेजा में 360 डिग्री डिग्री कैमरा भी दिया गया है, मगर इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर का फीचर मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट इन 8 फीचर के मामले में टाटा नेक्सन से है बेहतर, डालिए एक नजर

मूड लाइटिंग के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम 

2024 Kia Sonet 7-speaker Bose music system with LED mood lighting

किया सोनेट और मारुति ब्रेजा दोनों में ही प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है, मगर सोनेट में 7 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम दिया गया है जबकि ब्रेजा में 6 स्पीकर वाला आर्कमीज साउंड सिस्टम दिया गया है।

किआ सोनेट 2024 मॉडल में एम्बिएंट साउंड लाइटिंग फीचर भी दिया गया है जो कार के ऑडियो सिस्टम से कनेक्टेड है और म्यूजिक और सेटिंग के अनुसार कलर बदलता है। ये फीचर नई सोनेट के एचटीएक्स+ वेरिएंट से दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कंफर्मः भारत में 2024 में किया मोटर्स लॉन्च करेगी ये 3 नई कार

पावर्ड ड्राइवर सीट 

Kia Sonet Facelift Powered Driver Seat

किआ सोनेट फेसलिफ्ट अपने सेगमेंट की दूसरी ऐसी कार है जिसमें 4 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। ये अपमार्केट फीचर इस कार के एचटीएक्स+ वेरिएंट से दिया गया है। दूसरी तरफ मारुति ब्रेजा में मैनुअल सीट एडजस्टमेंट ही दिया गया है।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

2024 Kia Sonet ventilated front seats

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स फीचर आपको सोनेट में मिलेगा मगर ब्रेजा में नहीं मिलेगा। इस एसयूवी में ये फीचर एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्सलाइन वेरिएंट में ही दिया गया है।

एडीएएस

Kia Sonet Facelift ADAS

नई किया सोनेट में बड़े फीचर अपडेट के तौर पर लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिसमेंट सिस्टम (एडीएएस) शामिल किया गया है, जिसके तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस, लैन-कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, और हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एडीएएस फीचर नई सोनेट के केवल टॉप लाइन मॉडल्स जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन में ही दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मारुति ब्रेजा में एडीएएस फीचर का अभाव है।

केवल इतना ही नहीं, सोनेट में अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो गए हैं, वहीं ब्रेजा में 6 एयरबैग केवल टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस में मिलते हैं।

फ्रंट पार्किंग सेंसर

2024 Kia Sonet front parking sensors

किया मोटर्स ने फेसलिफ्ट सोनेट में फ्रंट पार्किंग सेंसर को बरकरार रखा है। यह सेफ्टी फीचर इसमें मिड एचटीके वेरिएंट से दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ब्रेजा में केवल रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

ज्यादा इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

2024 Kia Sonet torque converter automatic transmission

मारुति ब्रेजा में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन इसका पावर आउटपुट 88पीएस और 121.5एनएम है।

नई किया सोनेट की बात करें तो इसमें पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शनः 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/115एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) दिए गए हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

तो ये हैं 2024 किया सोनेट की वो 8 खूबियां जो इसे बनाती है मारुति ब्रेजा से बेहतर। आपको इनमें से कौनसे फीचर आए ज्यादा पसंद और क्यों? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience