• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट इन 8 फीचर के मामले में टाटा नेक्सन से है बेहतर, डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2023 05:30 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 576 Views
  • Write a कमेंट

नई किया सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी और इसे 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा

Features Sonet Facelift gets over Nexon

फेसलिफ्ट किया सोनेट से भारत में पर्दा उठ चुका है। कंपनी ने इसकी प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जानकारियां साझा कर दी है। अपडेट के बाद सोनेट एसयूवी पहले से काफी शार्प, स्टाइलिश और फीचर लोडेड हो गई है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से है। यहां हमनें नई किया सोनेट के उन 8 फीचर की बात की है जो इसे बनाते हैं टाटा नेक्सन से बेहतरः

एडीएएस

Kia Sonet Facelift ADAS

नई किया सोनेट और टाटा नेक्सन दोनों में काफी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई फीचर शामिल हैं। हालांकि 2024 सोनेट में लेवल1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जो नेक्सन में नहीं मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस, लैन-कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। एडीएएस फीचर नई सोनेट के केवल टॉप मॉडल्स जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन में ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

Kia Sonet Facelift Powered Driver Seat

नई किया सोनेट में 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है जबकि टाटा नेक्सन में मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई है। इससे पहले यह फीचर इस सेगमेंट में केवल हुंडई वेन्यू में ही मिलता था, लेकिन अब फेसलिफ्ट सोनेट के एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट में भी यह फीचर शामिल किया गया है।

एलईडी साउंड एम्बिएंट लाइटिंग

Kia Sonet Facelift ambient sound lighting

किया सोनेट में फ्रंट डोर पर एलईडी साउंड एम्बिएंट लाइटिंग फीचर दिया गया है, जिसमें म्यूजिक के हिसाब से कलर और इफेक्ट मिलता है। यह फीचर नई सोनेट के एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट में दिया गया है। वहीं 2023 नेक्सन की बात करें तो इसमें एम्बिएंट लाइटिंग फीचर नहीं मिलता है।

सभी दरवाजों पर वन-टच अप/डाउन पावर विंडो

Kia Sonet Facelift power windows

2024 किया सोनेट के टॉप मॉडल एक्स-लाइन में सभी पावर विंडो के लिए वन-टच ऑटो अप/डाउन फंक्शन दिया गया है, जबकि मिड वेरिएंट में यह फीचर केवल ड्राइवर साइड विंडो के लिए मिलता है। टाटा नेक्सन में केवल ड्राइवर साइड विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन फीचर दिया गया है और यह भी टॉप मॉडल फीयरलेस में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कंफर्मः भारत में 2024 में किया मोटर्स लॉन्च करेगी ये 3 नई कार

रिमोट इंजन स्टार्ट

Kia Sonet facelift

नई किया सोनट में स्मार्ट-की भी मिलती है जिससे आप इसके इंजन को रिमोटली स्टार्ट कर सकते हैं। यह फीचर इसमें मिड वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में मिलता है जो इसका केबिन एक्सपीरियंस काफी कूल बना देता है।

ज्यादा एडवांस्ड गियरबॉक्स ऑप्शन

Kia Sonet facelift Automatic Transmission

नई किया सोनेट और टाटा नेक्सन दोनों में कई गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन नई सोनेट के डीजल वेरिएंट्स में ज्यादा एडवांस्ड 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिया गया है। नेक्सन डीजल की बात करें तो इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। दोनों एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स में ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

ट्रेक्शन मोड

Kia Sonet facelift Traction modes

दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी में मल्टीपल ड्राइव मोड मिलते हैं लेकिन किआ सोनेट फेसलिफ्ट में तीन ट्रेक्शन मोडः स्नो, मड और सेंड भी दिए गए हैं। ये ट्रेक्शन मोड व्हील स्लिपेज, इंजन टॉर्क और शिफ्ट पेटर्न के हिसाब से एडजस्ट होते हैं और हर तरह की ड्राइविंग कंडिशन में रास्तों पर ग्रिप बनाए रखने में मदद करते हैं।

ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

Kia Sonet facelift All-wheel disc brakes

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए किया सोनेट में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जबकि नेक्सन में केवल आगे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक से ब्रेकिंग कंट्रोल ज्यादा अच्छा रहता है और कम डिस्टेंस पर कार रूक जाती है।

तो ये हैं 2024 किया सोनेट की 8 खूबियां जो आपको टाटा नेक्सन में नहीं मिलेगी। किआ ने अभी नई सोनेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। आप इन दोनों में से कौनसी एसयूवी कार लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
muralidhara
Dec 21, 2023, 12:16:59 PM

Nothing is said about NCAP level of Sonet 2024.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience