• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2023 11:02 am । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 376 Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Sonet X-Line

फेसलिफ्ट किया सोनेट भारत में शोकेस हो चुकी है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह एसयूवी कार पहले की तरह ही टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और फुली लोडेड एक्स-लाइन ('एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट’ फिनिशिंग के साथ) में आएगी। सोनेट कार के टॉप एक्स-लाइन वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, इसके बारे में तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

2024 Kia Sonet X-Line headlights and grille

सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट का फ्रंट लुक जीटीएक्स+ वेरिएंट से मिलता जुलता है। आगे की तरफ इसमें ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश (जीटीएक्स+ वेरिएंट जैसे सिल्वर इंसर्ट के साथ) और लोअर एयर डैम दिया गया है। सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में जीटीएक्स+ वेरिएंट की तरह ही ग्रिल के पास 3-पीस एलईडी हेडलाइट्स दी गई है, जबकि इसमें एलईडी डीआरएल बंपर की तरफ जाती दिखाई पड़ती है। इसमें फ्रंट बंपर पर पतले एलईडी फॉग लैंप्स भी पोजिशन किए गए हैं।

2024 Kia Sonet X-Line alloy wheel

सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में जीटीएक्स+ वेरिएंट की तरह ही 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें बॉडी साइड क्लैडिंग इंसर्ट पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि जीटीएक्स+ वेरिएंट में बॉडी साइड क्लैडिंग पर सिल्वर फिनिशिंग मिलती है।

 2024 Kia Sonet X-Line rear

पीछे की तरफ इसमें जीटीएक्स+ वेरिएंट के मुकाबले नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और रियर वाइपर के साथ वॉशर दिया गया है। रियर साइड पर इसमें 'सोनेट' बैजिंग भी दी गई है, साथ ही इसमें टेलगेट पर वेरिएंट एक्सक्लूसिव 'एक्स-लाइन' बैजिंग भी दी गई है। इस वेरिएंट में स्किड प्लेट पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट के नए और पुराने मॉडल में क्या है अंतर, जानिए यहां

इंटीरियर 

2024 Kia Sonet X-Line cabin

किआ ने सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट के केबिन लेआउट में जीटीएक्स+ वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट की तरह केबिन के अंदर ब्लैक और सेज ग्रीन कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री भी दी गई है।

2024 Kia Sonet X-Line powered driver seat
2024 Kia Sonet X-Line 10.25-inch digital driver display

चूंकि यह सोनेट एसयूवी का टॉप वेरिएंट है, ऐसे में इसमें कई सारे नए और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हैं।

2024 Kia Sonet X-Line rear seats

रियर पैसेंजर्स के लिए इसमें एसी वेंट, कपहोल्डर के साथ एक आर्मरेस्ट, दो टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, रियर सनशेड, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

कब होगी लॉन्च?

नई किया सोनेट को भारत में जनवरी 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience