नई महिंद्रा थार को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द कंपनी बढ़ाएगी इस कार का प्रोडक्शन
- नई थार को एक महीने में 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
- एक नवंबर से शुरू हुई थी इसकी डिलीवरी
- कंपनी 9 नवंबर तक ग्राहकों को थार की 500 से ज्यादा यूनिट सौंप देगी।
- जनवरी 2021 तक कंपनी हर महीने करेगी थार की 3000 यूनिट तैयार
- कुछ शहरों में अभी इस कार पर मिल रहा है 7 महीने का वेटिंग पीरियड
- न्यू थार की प्राइस है 9.80 लाख से 13.75 लाख रुपये (एक्स-षोरूम दिल्ली) के बीच
नई महिंद्रा थार (new mahindra thar) को भारत में पिछले महीने 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और अब तक इस एसयूवी कार को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ज्यादा डिमांड के चलते कुछ शहरों में इस कार पर ग्राहकों को 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। यही वजह है कि अब कंपनी ने इस महिंद्रा कार के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है ताकि जल्दी से जल्दी ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी दी जा सके।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 को खरीदने से पहले जान लीजिए ये 5 खास बातें
कंपनी के अनुसार वह जनवरी 2021 तक नई थार 2020 का प्रोडक्शन 50 प्रतिशत तक बढ़ा देगी और तब इसकी हर महीने 3000 यूनिट तैयार होने लगेगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 2 अक्टूबर के दिन ही शुरू की थी जबकि इसकी डिलीवरी 1 नवंबर को शुरू हुई थी। कंपनी की योजना 9 नवंबर तक ग्राहकों को इस गाड़ी की 500 से ज्यादा डिलीवरी देने की है।
महिंद्रा थार 2020 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रखा गया है। नई थार में मैनुअल कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप और फिक्स्ड हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट फेसिंग रियर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई महिंद्रा थार की प्राइस 9.80 लाख से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वर्तमान में इसके कंपेरिजन में कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में बीएस6 फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी की एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार को डीसी ने दिया अपना डिजाइन, देखिए किस तरह बदल गया पूरा लुक