महिंद्रा के एम-प्लस मेगा सर्विस कैंप का आज से होगा आयोजन, कस्टमर्स को मिलेंगे ये फायदे
प्रकाशित: फरवरी 16, 2023 10:49 am । भानु
- 841 Views
- Write a कमेंट
यदि आपके पास कोई महिंद्रा कार है और आप इस महीने उसकी सर्विस या रिपेयरिंग से संबंधित कोई काम कराने के बारे में सोच रहे थे तो आप काफी लकी हैं, क्योंकि कंपनी एक बार फिर से एम-प्लस मेगा सर्विस कैंप का आयोजन करने जा रही है। ग्राहक 16 फरवरी से 26 फरवरी के बीच चलने वाले इस कैंप में पार्ट्स और लेबर चार्ज दोनों पर सर्विस चार्ज और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
इस मेगा सर्विस कैंप के दौरान महिंद्रा की 600 से अधिक ऑथोराइज्ड वर्कशॉप्स कार ओनर्स को यहां के अनुभवी टेक्निशयन के जरिए 75 तरीके से कार चेकअप का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कस्मटर्स को पार्ट्स और ल्यूब्रिकेंट्स पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और लेबर कॉस्ट में भी 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही महिंद्रा मैक्सीकेयर (एक्सटीरियर-बॉडी) व्हीकल ट्रीटमेंट कराने पर भी 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 24X7 रोडसाइड असिस्टेंस पर भी 15 प्रतिशत की छूट देगी।
इसके अलावा, महिंद्रा की सभी वर्कशॉप क्विक सर्विस फेसिलिटी देने में भी सक्षम है जिसके जरिए ग्राहक अपने व्हीकल के पीरियॉडिक मेंटेनेंस का काम केवल 90 मिनट में पूरा करा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ केवल मेगा सर्विस कैंप के दौरान ब्रांड की 'विद यू हमेशा' सर्विस के माध्यम से पहले से अपॉइंटमेंट लेकर लिया जा सकता है।
कैंप के दौरान महिंद्रा का शील्ड एक्सटेंडेड वारंटी प्लान खरीदने वालों को ट्रांजैक्शन पर कैशबैक भी मिलेगा। सर्विस कैंप के कुछ कस्टमर्स को अपने विजिट के दौरान ईनाम जीतने का मौका भी मिलेगा।