Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार रॉक्स vs किआ सेल्टोस: प्राइस, फीचर और इंजन-गियरबॉक्स कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 27, 2024 01:30 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

दोनों कार में पावरफुल इंजन ऑप्शन दिया गया है, लेकिन इनमें से केवल एक की रोड प्रजेंस ज्यादा प्रभावशाली है

महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो चुकी है और इसकी टक्कर दूसरी ऑफ रोडिंग कारों से है। हालांकि इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी के ज्यादा रफ-टफ लुकिंग विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस एक पॉपुलर मॉडल है, जिसमें प्रीमियम और स्पोर्टी डिजाइन, और मुकाबले में मौजूद कारों से कई अच्छे खासे फीचर मिलते हैं। ऐसे में हमनें थार रॉक्स का किआ सेल्टोस के साथ स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

प्राइस

महिंद्रा थार रॉक्स*

किआ सेल्टोस

12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से 20.37 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

*महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है। अभी केवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा हुई है, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा जल्द किया जा सकता है।

दोनों कार के बेस मॉडल की कीमत में 2 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर है, जबकि दोनों गाड़ियों के टॉप मॉडल की कीमत काफी हद तक समान है। हालांकि थार रॉक्स 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है और ये रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स से महंगे हो सकते हैं, जिससे थार रॉक्स ज्यादा महंगी हो जाएगी।

साइज

महिंद्रा थार रॉक्स

किआ सेल्टोस

अंतर

लंबाई

4428 मिलीमीटर

4365 मिलीमीटर

+63 मिलीमीटर

चौड़ाई

1870 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

+70 मिलीमीटर

ऊंचाई

1923 मिलीमीटर

1645 मिलीमीटर

+278 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2850 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

+240 मिलीमीटर

थार रॉक्स हर मामले में सेल्टोस से बड़ी है। ज्यादा लंबी और बड़ा व्हीलबेस होने के कारण इसके केबिन में स्पेस ज्यादा मिलेगा। किआ एसयूवी से ज्यादा ऊंची होने के कारण इसमें बड़ी कार वाला फील भी मिलता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

स्पेसिफिकेशन

5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स

किआ सेल्टोस

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर

162 पीएस (एमटी) 177 पीएस (एटी)

152 पीएस, 175 पीएस (4x4 एटी)

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

330 एनएम (एमटी) 380 एनएम (एटी)

330 एनएम, 370 एनएम (4x4 एटी)

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी/ 6-स्पीड आईएमटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

*आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन)

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ऑन पेपर केवल सेल्टोस का टर्बो-पेट्रोल इंजन थार रॉक्स को टक्कर दे रहा है जिसका पावर आउटपुट ऑफ रोडिंग एसयूवी के टर्बो-पेट्रोल इंजन के बराबर है। हालांकि थार पेट्रोल और डीजल इंजन के मुकाबले इसका टॉर्क आउटपुट कम है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्सः इस ऑफ रोडिंग कार में महसूस होती है इन 10 चीजों की कमी, आप भी डालिए एक नजर

जबकि सेल्टोस डीजल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट कम है, हालांकि इसे कम पावरफुल बोलना भी सही नहीं है। थार रॉक्स में ऑफ रोडिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है। सेल्टोस में थार के मुकाबले दो चीजों का एडवांटेज मिलता है, जिसमें एक लोअर वेरिएंट्स में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन और दूसरा टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स जो ज्यादा स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

फीचर

फीचर

महिंद्रा थार रॉक्स

किआ सेल्टोस

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • एलईडी टेल लैंप

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 19 इंच अलॉय व्हील

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप

  • एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 18 इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन

  • लोअर वेरिएंट के लिए डार्क केबिन

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • डुअल-टोन ब्लैक और सेज ग्रीन केबिन

  • लोअर वेरिएंट के लिए कई केबिन थीम

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (छोटी स्क्रीन के साथ वायरलेस)

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

कंफर्ट

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल

  • ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

  • लेवल 2 एडीएएस

  • एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

  • लेन कीप असिस्ट

  • हाई बीम असिस्ट

  • ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ब्लिंग व्यू मॉनिटर

  • लेवल 2 एडीएएस

  • एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

  • लेन कीप असिस्ट

  • हाई बीम असिस्ट

  • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग

थार रॉक्स और सेल्टोस दोनों में ही अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं और इनकी फीचर लिस्ट करीब-करीब समान है, और इनमें ऑल एलईडी लाइटिंग भी दी गई है। हालांकि सेल्टोस में हेड्स-अप डिस्प्ले और ड्यूल-जोन एसी जैसे कुछ एक्सट्रा फीचर दिए गए हैं, लेकिन थार रॉक्स अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी और ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन के साथ इसकी भरपाई करती है।

निष्कर्ष

दोनों एसयूवी में से किसी एक एसयूवी कार को चुनना काफी कठिन हो सकता है, क्योंकि दोनों में प्रीमियम फीचर, आकर्षक डिजाइन, और सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

अगर आप एक फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं जिसमें सभी खूबियां हों और मॉडर्न भी हो, और आप अपनी कार को हैवी ऑफ रोडिंग पर लेकर नहीं जाना चाहते हैं तो फिर आप किआ सेल्टोस ले सकते हैं। इसमें इस प्राइस रेंज पर बेहतरीन फीचर और कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह काफी स्पोर्टी भी है जिससे युवा ग्राहकों को यह पसंद आ सकती है।

अगर आप एक ऐसी कार लेना चाहते हैं जो ज्यादा बड़ी दिखे और रोड प्रजेंस भी अच्छी हो, और ऑफ रोडिंग पर लेकर जा सकें तो महिंद्रा थार रॉक्स आपके लिए सही रहेगी। इसमें सेल्टोस वाले करीब सभी फीचर और अच्छे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, और रियर-व्हील-ड्राइव व 4-व्हील-ड्राइव सेटअप का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार के इंटीरियर से उठा पर्दा, क्रेटा जैसा डैशबोर्ड और नए फीचर मिलना हुए कंफर्म

आप इनमें से कौनसी कार खरीदना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा थार रॉक्स

पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत