2024 हुंडई अल्कजार के इंटीरियर से उठा पर्दा, क्रेटा जैसा डैशबोर्ड और नए फीचर मिलना हुए कंफर्म
संशोधित: अगस्त 26, 2024 06:40 pm | सोनू | हुंडई अल्कजार
- 780 Views
- Write a कमेंट
2024 अल्कजार के केबिन में नई टैन और ब्लू थीम दी गई है जबकि डैशबोर्ड लेआउट न्यू क्रेटा जैसा है
-
हुंडई इसे चार वेरिएंट्सः एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम, और सिग्नेचर में पेश करेगी।
-
इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए विंग्ड हेडरेस्ट (6 सीटर वेरिएंट), इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले, और बोस मोड दिए जाएंगे।
-
थर्ड रो सीट की एंट्री और एग्जिट को आसान बनाने के लिए 6 सीटर वेरिएंट से फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट हटा दिया गया है।
-
नए फीचर में ड्यूल-जोन एसी, पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, और फ्रंट व सेकंड रो सीट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन शामिल है।
-
इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
-
इसे 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 हुंडई अल्कजार सितंबर महीने में लॉन्च होगी, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस अपडेट एसयूवी की डीटेल्स शेयर करनी शुरू कर दी है। हुंडई नई अल्कजार को चार वेरिएंट्सः एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम, और सिग्नेचर में पेश करेगी। नई एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी। एक्सटीरियर के बाद अब कंपनी ने फेसलिफ्ट अल्कजार के इंटीरियर की झलक दिखाई है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः
क्रेटा जैसा डैशबोर्ड
जैसा कि हमने पहले से उम्मीद की थी, नई अल्कजार का डैशबोर्ड लेआउट और स्टीयरिंग व्हील न्यू क्रेटा जैसा है। नई अल्कजार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके सेंट्रल एसी वेंट्स अब पतले हैं और इन्हें टचस्क्रीन यूनिट के नीचे पोजिशन किया गया है। यहां तक कि साइड एसी वेंट्स को होरिजोंटल शेप में रखा गया है, और ये नए डैशबोर्ड डिजाइन में काफी अच्छे से फिट हुए हैं।
2024 हुंडई अल्कजार में पहले की तरह ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले दी गई है, लेकिन अब ये इंटीग्रेटेड हैं जिससे कार में बड़ी डिस्प्ले वाला फील आ रहा है। इसमें भी नई क्रेटा की तरह ग्लवबॉक्स के ऊपर छोटी-मोटी चीजें रखने के लिए छोटा स्पेस दिया गया है। इसका सेंटर कंसोल भी हुंडई क्रेटा कार जैसा ही है। हुंडई ने फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 12वॉट पावर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट्स भी दिए हैं।
अब सेकंड रो की ओर बढ़ते हैं.. यहां पर फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें (6 सीटर वर्जन में), और इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड-आउट ट्रे और फ्लिप-आउट कप होल्डर दिए गए हैं। हुंडई ने इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट दिया है। सेकंड रो पैसेंजर के लिए रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर, और दो यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं।
कौनसे फीचर मिलना कंफर्म हो चुके हैं?
नई फोटो के अनुसार हुंडई इसमें फ्रंट और सेकंड रो दोनों सीटों के लिए वेंटिलेशन फंक्शन देगी। इसमें को-ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड (6 सीटर वेरिएंट में) भी दिया गया है। अगर आप 7 सीटर वर्जन लेते हैं तो थर्ड रो तक जाने के लिए सेकंड रो सीट पर टंबल-डाउन फीचर मिलता है। इसकी आगे वाली दोनों सीटें 8 पावर एडजस्टमेंट के साथ दी गई है, जबकि ड्राइवर सीट के लिए दो लेवल मेमोरी सेविंग फंक्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार: नए और पुराने मॉडल के डिजाइन में है कितना अंतर, जानिए यहां
अन्य फीचर
हाल ही में जारी हुए टीजर से कार में पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्यूल-जोन एसी, पडल शिफ्टर, और बोस म्यूजिक सिस्टम मिलना कंफर्म हुआ है। इसमें सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
जैसा कि पहले कंफर्म हो चुका है न्यू हुंडई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2024 हुंडई अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस