• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार: नए और पुराने मॉडल के डिजाइन में है कितना अंतर, जानिए यहां

    संशोधित: अगस्त 26, 2024 02:17 pm | सोनू

    • 515 Views
    • Write a कमेंट

    नई अल्कजार के एक्सटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं जिससे यह काफी मॉडर्न नजर आ रही है

    Hyundai Alcazar Old vs New: Exterior Design Comparison

    अगले महीने हुंडई अल्कजार का अपडेट वर्जन लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने नई अल्कजार की टीजर इमेज जारी की है, जिससे पता चला है कि इसका डिजाइन कैसा होगा। 2024 हुंडई अल्कजार को नया डिजाइन, और नए कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। डिजाइन के मोर्चे पर पुराने मॉडल से कितना अलग है नया मॉडल, जानिए यहांः

    आगे का डिजाइन

    नई हुंडई अल्कजार में पुराने मॉडल के मुकाबले आगे कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। जहां प्री-फेसलिफ्ट मॉडल ज्यादा पारंपरिक लगता है तो वहीं नए मॉडल में रेक्टांगुलर फ्रंट ग्रिल और बड़ी स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। न्यू अल्कजार में बंपर पर रडार सेंसर भी दिया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा।

    मौजूदा मॉडल में स्प्लिट एलईडी डीआरएल और ड्यूल-बेरल प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, तो वहीं न्यू अल्काजार में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है जो ग्लोविंग एलईडी स्ट्रिप से कनेक्टेड है। फेसलिफ्ट अल्कजार में 2024 हुंडई क्रेटा जैसा हेडलाइट सेटअप दिया गया है।

    साइड प्रोफाइल

    अल्कजार के फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों वर्जन का बॉडी शेप एक जैसा है। नई अल्कजार में रूफ रेल्स को भी बरकरार रखा गया है जो इसे रग्ड लुक देती है।

    साइड में बदलाव केवल अलॉय व्हील में किए गए हैं, जबकि इनका साइज एक समान 18 इंच है। नई अल्कजार के अलॉय व्हील का डिजाइन काफी स्टाइलिश है।

    यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार के कलर ऑप्शंस से उठा पर्दा

    पीछे का डिजाइन

    2024 अल्कजार में नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ज्यादा बड़ा बंपर दिया गया है। मौजूदा मॉडल में टेललाइट एक क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड है जिस पर ‘अल्कजार’ ब्रांडिंग की गई है, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में ब्लैक स्ट्रिप दी गई है। पीछे की तरफ दूसरे अपडेट के तौर पर 2024 हुंडई अल्कजार में नया रूफ स्पॉइलर और हाई-माउंटेड ब्रेक लाइट दी गई है।

    इंजन और ट्रांसमिशन

    हुंडई ने कंफर्म किया है कि नई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

    इंजन

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    संभावित प्राइस और कंपरिजन

    मौजूदा हुंडई अल्कजार की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 2024 हुंडई अल्कजार की प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6 व 7 सीटर वेरिएंट्स से रहेगा।

    यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई अल्कजार

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience