हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के कलर ऑप्शंस से उठा पर्दा
संशोधित: अगस्त 26, 2024 09:10 am | भानु | हुंडई अल्कजार
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की जा चुकी है इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग
- 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा इसके 2024 मॉडल को
- रोबस्ट एमरल्ड मैट,स्टारी नाइट और फियरी रेड कलर के मोनोटन कलर ऑप्शंस मिलेंगे इसमें
- ड्युअल टोन शेड के तौर पर ब्लैक रूफ ऑप्शन के साथ सिंगल एटल्स व्हाइट कलर मिलेगा इसमें
- पहले की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे इसमें
- 9 सितंबर 2024 को होगी लॉन्च, 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत
हाल ही में पहले ऑफिशियल टीजर इमेज के जरिए हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट की झलक दिखाई गई है। वेरिएंट लाइनअप से पर्दा उठाए जाने के साथ इसमें दिए जाने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस से भी पर्दा उठा दिया गया है। हुंडई ने ये भी जानकारी दे दी है कि नई अल्कजार में 9 कलर की चॉइस दी जाएगी। तो कौनसे हैंं ये कलर्स,जानिए आगे:
कलर ऑप्शन
- रोबस्ट एमरल्ड पर्ल
- टाइटन ग्रे मैट
- रोबस्ट एमरल्ड मैट
- स्टारी नाइट
- रेंजर खाकी
- फिएरी रेड
- एबिस ब्लैक
- एटलस व्हाइट
- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट
हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में रोबस्ट एमरल्ड पर्ल कलर का ऑप्शन क्रेटा फेसलिफ्ट से लिया गया है जिसे 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। नई अल्कजार में कुल 9 कलर के ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें सिंगल ड्युअल टोन ऑप्शन भी शामिल है। इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे कलर्स के ऑप्शंस इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस
हुंडई की इस एसयूवी कार में मौजूदा मॉडल की तरह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन देगी। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।
संभावित कीमत और मुकाबला
2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है जिसे 9 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।