महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर का पहला टीज़र हुआ जारी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलना हुआ कंफर्म
महिंद्रा थार रॉक्स जो 5-डोर महिंद्रा थार के नाम से भी जानी जाती है उसे 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। थार रॉक्स का एक नया टीजर सामने आया है जिसमें इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इसमें कुछ नए फीचर्स भी नजर आ रहे हैं। थार रॉक्स के केबिन से जुड़ी जानकारी आपको मिलेगी आगे:
नए टीज़र में क्या आया नज़र?
इस टीज़र से हमें थार के इस बडे वर्जन की केबिन थीम का अंदाज़ा लग रहा है। इसमें डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम मिलेगी, जहां सीटों को व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है, और डैशबोर्ड को ब्लैक लेदरेट पैडिंग में रैप किया गया है और इसपर कॉन्ट्रास्टिंग कॉपर स्टिचिंग की गई है।
ये बात तो पहले ही सामने आ चुकी है कि थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया जाएगा और इस टीज़र में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिए जाएंगे। इसके अलावा महिंद्रा ने इसमें दिया जाने वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम की भी झलक दिखाई है औ थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर भी दे सकती है।
पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। साथ ही इसमें एक्सयूवी700 की तरह लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के तहत एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल वाले 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस