Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी vs महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी: परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024 09:48 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

दोनों एसयूवी कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिनका पावर आउटपुट एक समान है, हालांकि ऑन रोड कौनसी महिंद्रा एसयूवी की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है? जानेंगे आगे

कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकर अगस्त 2024 में महिंद्रा थार रॉक्स को भारत के कार बाजार में जा चुका है, इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी जैसी ऑफ रोडिंग कार है। हालांकि इसकी प्राइस और इंजन कैपेसिटी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के बराबर है, ऐसे में इन दोनों की भी आपस में टक्कर है। ऐसे में हमनें दोनों एसयूवी के ऑटोमैटिक वर्जन की वास्तविक परफॉर्मेंस का पता करने के लिए इनका टेस्ट किया है।

सबसे पहले नजर डालते हैं टेस्टेड एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

पावर

175 पीएस

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

400 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

6-स्पीड एटी

थार रॉक्स और स्कॉर्पियो एन दोनों में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है और इनका पावर आउटपुट एक समान है। हालांकि स्कॉर्पियो एन डीजल का टॉर्क 30 एनएम ज्यादा है। दोनों में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि लोअर वेरिएंट्स में ये इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध है।

हमारे टेस्ट में महिन्द्रा थार रॉक्स और स्कॉर्पियो एन ने कैसा परफॉर्म किया, जानेंगे आगे:

एसेलरेशन टेस्ट

टेस्ट

महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

0-100 किलामीटर प्रति घंटे

11.20 सेकंड

11.67 सेकंड

क्वार्टर मील

17.71 सेकंड (124.32 किलामीटर प्रति घंटे)

18.09 सेकंड (124.14 किलामीटर प्रति घंटे)

20-80 किलामीटर प्रति घंटे

6.59 सेकंड

6.87 सेकंड

भले ही स्कॉर्पियो एन की परफॉर्मेंस कागजों में ज्यादा हो, लेकिन हमारे टेस्ट में थार रॉक्स ने एसेलरेशन टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में स्कॉर्पियो एन से करीब 0.5 सेकंड लगे। इसी तरह क्वाटर मील और 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के टेस्ट में यह अंतर 0.5 सेकंड से भी कम रहा, हालांकि यहां भी थार रॉक्स विजेता रही।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स3एल डीजल मैनुअल vs एमएक्स5 डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

ब्रेकिंग टेस्ट

टेस्ट

महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

100-0 किलामीटर प्रति घंटे

42.12 मीटर

44.85 मीटर

80-0 किलामीटर प्रति घंटे

25.39 मीटर

28.14 मीटर

थार रॉक्स ना केवल एसेलरेशन बल्कि ब्रेकिंग टेस्ट में भी आगे रही। जब हमनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ब्रेक लगाए तो यह स्कॉर्पियो एन से 2.73 मीटर पहले रूकी। 80 किलोमीटर प्रति घंटे पर जब ब्रेक लगाए गए तो भी करीब यही अंतर रहा।

नोट: वास्तविक परफॉर्मेंस ड्राइवर के कार चलाने के तरीके, रोड़ की कंडिशन, गाड़ी की स्थिति, और मौसम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

17.49 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये

17.55 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये

महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है। इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के ऑफ रोडिंग विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्कजार से है। इसके अलावा इसे महिंद्रा एक्सयूवी 700 के ऑफ रोडिंग विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

अगर आपके पास भी महिंद्रा थार रॉक्स या महिंद्रा स्कॉर्पियो एन है तो हमें कमेंट में बताए आपकी एसयूवी कार की परफॉर्मेंस कैसी है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

A
ajay seth
Oct 28, 2024, 10:58:17 PM

Awesome now best ever till The Thar ROXX

explore similar कारें

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा थार रॉक्स

पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत