• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 हुई लॉन्च, कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 25, 2024 06:23 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 139 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx 4WD variants launched

महिंद्रा थार रॉक्स ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 18.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। बता दें कि इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव का सेटअप केवल डीजल इंजन में ही दिया गया है जबकि पेट्रोल इंजन के साथ ये सेटअप नहीं दिया गया है जो कि आपको 3 डोर थार में मिल जाता है। ऑल व्हील ड्राइवट्रेन से लैस महिंद्रा थार रॉक्स की वेरिएंट अनुसार कीमत देखिए नीचे:

महिंद्रा थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव कीमत 

वेरिएंट

2.2-लीटर डीजल 4x4

मैनुअल

ऑटोमैटिक

एमएक्स5

18.79 लाख रुपये

एएक्स5एल

20.99 लाख रुपये

एएक्स7एल

20.99 लाख रुपये

22.49 लाख रुपये

रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स के मुकाबले थार रॉक्स के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है। दूसरी तरफ महिंद्रा थार रॉक्स रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये के बीच है। 

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम पैन इंडिया

महिंद्रा थार 4 व्हील ड्राइव पावरट्रेन

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्स में 4 व्हील ड्राइव सेटअप केवल डीजल इंजन के साथ ​ही दिया गया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

पावर

152 पीएस (मैनुअल)/175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क 

330 एनएम (मैनुअल)/370 एनएम (ऑटोमैटिक)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

थार रॉक्स में डीजल इंजन के साथ रियर व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है। 

महिंद्रा थार रॉक्स में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में केवल रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। 

महिंद्रा थार रॉक्स कॉम्पिटशन

5 Door Mahindra Thar Roxx

महिन्द्रा थार 5 डोर मॉडल का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience