• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार और थार रॉक्स पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 06, 2024 03:51 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार और थार रॉक्स पर क्रमश: 6 महीने और 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है 

Waiting period comparison between Mahindra Thar and Thar Roxx

यदि आप इस महीने ऑफ रोडिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप महिंद्रा थार या फिर नई थार रॉक्स एसयूवी में से किसी एक को चुनें। महिंद्रा थार और नई थार रॉक्स दोनों कारों को अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी, शानदार ऑफ रोडिंग क्षमताओं और बोल्ड एस्थेटिक्स के लिए जाना जाता है। यहां हमनें इन दोनों एसयूवी कारों के वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की है जिससे आपको यह पता चल सकेगा कि इनमें से किस कार को जल्दी घर लाया जा सकता है। नवंबर में भारत के टॉप शहरों में इन कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड? जानेंगे आगे:

नोट: महिंद्रा थार 5-डोर के लिए 13 शहरों का डेटा उपलब्ध नहीं है।

वेटिंग पीरियड

शहर 

महिंद्रा थार

महिंद्रा थार रॉक्स

नई दिल्ली

2 महीने 

2 महीने 

बेंगलुरु 

2 महीने 

2 महीने 

मुंबई 

1 महीना

1.5-2 महीना

पुणे 

1 महीना

2-3 महीने 

चेन्नई 

1 महीना

2-3 महीने 

जयपुर 

1 महीना

2-3 महीने 

अहमदाबाद 

1-2 महीने 

2-3 महीने 

महिंद्रा थार

Mahindra Thar

  • मुंबई, पुणे, चेन्नई, जयपुर, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद और नोएडा के ग्राहक महिंद्रा थार को एक महीने के अंदर घर ला सकते हैं। वहीं, इंदौर में रहने वाले ग्राहकों को इसे घर लाने के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना होगा। इस कार पर टॉप 20 शहरों में औसत 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

  • थार एसयूवी के साथ मिलने वाले इंजन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:

इंजन 

2-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

2.2-लीटर डीजल 

पावर 

152 पीएस 

119 पीएस 

132 पीएस 

टॉर्क 

300 एनएम 

300 एनएम 

300 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

  • महिंद्रा थार एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड कंट्रोल और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • महिंद्रा थार एसयूवी की कीमत 11.35 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए के बीच है।

महिंद्रा थार रॉक्स

5 Door Mahindra Thar Roxx

  • यदि आप पुणे, जयपुर, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो आपको थार रॉक्स को घर लाने के लिए तीन महीने तक का इंतजार करना होगा। 

  • यहां देखें इसमें मिलने वाले इंजन ऑप्शंस:

इंजन 

2-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल 

2.2-लीटर डीजल 

पावर 

177 पीएस तक 

175 पीएस तक 

टॉर्क 

380 एनएम तक 

370 एनएम तक 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

  • महिंद्रा थार रॉक्स कार में दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी टचस्क्रीन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलते हैं।

  • महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपए से 22.49 लाख रुपए के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

आप इनमें से किस ऑफ रोडिंग कार को चुनेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
p l srinivas
Nov 6, 2024, 9:25:34 PM

Where about Hyderabad

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience