ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा शोकेस करेगी एक्सयूवी500, एक्सयूवी300 और केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न
महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस की जाने वाली अपनी इलेक्ट्रिक कारों की टीज़र इमेज साझा कर दी है। फोटो में बायीं तरफ जो ऑरेंज कलर में एसयूवी नज़र आ रही है वो नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न लग रही है। इसके बगल वाली कार एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न है। इसके आगे ई-केयूवी100 है जिसे महिंद्रा ने 2018 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। वहीं, फोटो के लास्ट में महिंद्रा एटम है।
आईये एक-एक कर विस्तार से जानें इस कारों के बारे में:-
महिंद्रा एक्सयूवी500 इलेक्ट्रिक
महिंद्रा ने अब तक नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 के बारे में कोई ख़ासा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन हमने आपको पहले भी बताया था कि यह फोर्थ-जनरेशन सैंग्यॉन्ग कोरानडो पर बेस्ड हो सकती है। सैंग्यॉन्ग कोरानडो आई.सी. इंजन मॉडल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भी उपलब्ध है। ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नई एक्सयूवी500 को इलेक्ट्रिक अवतार में भी उतारा जा सकता है। सैंग्यॉन्ग ने 2018 जिनेवा मोटर्स शो में कोरानडो का ई-एसआईवी कॉन्सेप्ट शोकेस किया था जिसमे 61.5 किलोवॉट ऑवर की बैटरी दी गई थी। इसे 190पीएस का पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया था। यह फुल चार्ज होने पर 320-450 किमी का सफर तय करने की क्षमता रखती है।
उम्मीद है कि एक्सयूवी500 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भी इतनी ही क्षमता वाली बैटरी और मोटर दी जाएगी। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा ईएक्सयूवी300
महिंद्रा 2020 की दूसरी छमाही या 2021 की शुरुआत तक एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को भारत में पेश कर सकती है। इसे 2020 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जाएगा। चूँकि टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी को लॉन्च कर चुकी है ऐसे में महिंद्रा को इसकी टक्कर में जल्द ही ई-एक्सयूवी300 को उतारना चाहिए।
महिंद्रा ईकेयूवी100
2018 ऑटो एक्सपो में भी महिंद्रा ने ई-केयूवी100 को प्रदर्शित किया था। इसे पहले 2018 के मिड में लॉन्च किया जाना था। लेकिन फिर इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ाते हुए 2019 में किया गया। लेकिन तब से इसकी लॉन्च डेट आगे ही बढ़ती जा रही है। चूंकि अब कंपनी इसे दुबारा ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने जा रही है तो उम्मीद कर सकते हैं कि इसे शोकेस करने के साथ-साथ लॉन्च भी किया जा सकता है।
महिंद्रा एटम
महिंद्रा ने पिछले एक्सपो में एटम ईवी को भी शोकेस किया था। संभावना है कि यह भी इस साल तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह बजाज क्यूट के जैसी ही क्वाड्रिसाइकल है। फर्क बस इतना है कि यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी।
ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित होने वाली इन अपकमिंग ईवी में से आप किसे देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर लिखें।