कोरोना से जंग की तैयारी : महिंद्रा के प्लांट में असेंबल हो रही है फेस शील्ड
भारत में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप में मदद के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां आगे आई हैं। महिंद्रा इस समस्या से निपटने के लिए वेंटिलेटर बनाने का काम पहले ही शुरू कर चुकी है। अब कंपनी ने डॉक्टर्स व नर्स की सेफ्टी के काम आने वाले फेस शील्ड पर भी काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में अपनी कार को ऐसे रखें सुरक्षित, लंबे समय तक नहीं होगी कोई परेशानी
महिंद्रा इन फेस शील्ड को अपने मुंबई स्थित प्लांट में असेंबल कर रही है। कंपनी को फेस शील्ड में काम आने वाले सभी कंपोनेट मिल चुके हैं, जिसके बाद असेंबलिंग का काम शुरू किया गया है। ये फेस शील्ड सिंपल डिजाइन के है, इन्हें महिंद्रा के पार्टनर फोर्ड की सहायता से प्राप्त किया गया है। फेस शील्ड में एक हेडबैंड, एक फोरहेड कुशन और एक प्लास्टिक की शीट होती है जो मेडिकल स्टाफ के चेहरे को कवर करती है और उन्हें वायरस से बचाती है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते कुछ समय के लिए टोल प्लाजा हुए फ्री
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने और देश में मेडिकल सप्लाई की कमी से निपटने के लिए महिंद्रा अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है। कंपनी अभी शुरूआत में 500 फेस शील्ड तैयार कर रही है, आने वाले दिनों में इनकी असेंबलिंग ज्यादा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग: मारुति करेगी वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई बनाने में मदद