कोरोना से जंग: मारुति करेगी वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई बनाने में मदद
संशोधित: मार्च 30, 2020 03:21 pm | सोनू
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
कोरोना वायरस के चलते इन दिनों पूरा देश संकट में है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए महिंद्रा और एमजी मोटर्स पहले ही सहयोग की पेशकश कर चुकी है। अब मारुति सुजुकी ने भी कोरोना से निपटने के लिए मदद की पेशकश की है। मारुति के अनुसार वह इस आपात स्थिति से निपटने के लिए वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई बनाने में मदद करेगी।
वेंटिलेटर तैयार करने के लिए मारुति ने एजीवा हैल्थकेयर के साथ हाथ मिलाया है। यह कंपनी वेंटिलेटर तैयार करती है। कंपनी के अनुसार वह हर महीने औसतन 10,000 वेंटिलेटर तैयार करेगी। कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत एजीवा हैल्थकेयर वेंटिलेटर तैयार करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, जबकि मारुति सुजुकी अपने सप्लायरों की मदद से इसमें प्रयोग होने वाले कंपोनेंट की सप्लाई करेगी। कंपनी जरूरत पड़ने पर इस काम में फाइनेंशियल सपोर्ट के साथ-साथ अन्य सहायता भी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते कुछ समय के लिए टोल प्लाजा हुए फ्री
वेंटिलेटर के अलावा कंपनी 3-प्लाई मास्क और डॉक्टर्स व नर्स की सेफ्टी के काम आने वाले पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट) भी तैयार कर रही है। यह काम कंपनी की एक फर्म कृष्णा मारुति लि. कर कर रही है, जो कि मारुति और अशोक कपूर कंपनी का जॉइंट वेंचर है। यह कंपनी सीट और सीट कवर तैयार करती है। कंपनी हरियाणा और केंद्र सरकार को 3-प्लाई फेस मास्क की सप्लाई करेगी। इसके अलावा अशोक कुमार कंपनी अपनी तरफ से 20 लाख मास्क भी दान करेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना रिलीफ फंड में एमजी मोटर्स देगी 2 करोड़ रुपये
मारुति की एक अन्य फर्म भारत सीट लि. भी पीपीई तैयार करेगी। कंपनी ने कहा है कि हमें अनुमति मिलते ही इनका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने भी वेंटिलेटर तैयार करने की बात कही है और महिंद्रा ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में अपनी कार को ऐसे रखें सुरक्षित, लंबे समय तक नहीं होगी कोई परेशानी
0 out ऑफ 0 found this helpful