महिंद्रा ने माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 से हटाया पर्दा
संशोधित: दिसंबर 18, 2015 04:20 pm | nabeel | महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी
- 17 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
लंबे अरसे से चर्चा में बनी महिंद्रा की माइक्रो एसयूवी एस-101 से पर्दा हट गया है। महिंद्रा ने शुक्रवार को इसे पेश किया। इसका आधिकारिक नाम केयूवी-101 होगा। इसके अलावा और एक बड़ी बात, वो ये कि केयूवी-101 महिंद्रा की नई इंजन रेंज एम-फाल्कॉन के साथ आएगी। कार की संभावित कीमत 4-7 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद है। कार की बुकिंग शनिवार, 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। ऑफिशियल लॉन्चिंग 15 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां
नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (सब 4-मीटर से नीचे की एसयूवी) की शुरुआत करने वाली केयूवी-101 दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी। पेट्रोल में 1.2 लीटर का एम-फल्कॉन जी-80 इंजन मिलेगा, जो 82 बीएचपी की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं, डीजल में 1.2 लीटर का एम-फल्कॉन डी-75 इंजन मिलेगा जो 77 बीएचपी की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क देगा। गाड़ी के गियर ट्रांसमिशन की जानकारियां फिलहाल नहीं दी गई हैं। माना जा रहा है कि यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी।
ऑटोमेटेड-मैनुअल गियरबॉक्स बनाने वाली कंपनी मैग्नेटी मरेली भी महिन्द्रा के साथ जुड़ी हुई है, इसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिल सकता है। कार के चार वेरिएंट हैं। हर वेरिएंट में दो विकल्प मौजूद हैं। सेफ्टी फीचर्स में एबीएस स्टैंडर्ड और एयरबैग विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगा।
केयूवी-101 के वेरिएंट्स ...
बेस वेरिएंट
के-2 और के-2प्लस (एयरबैग्स के साथ)
मिड वेरिएंट
के-4 और के-4प्लस (एयरबैग्स के साथ)
हाई वेरिएंट
के-6 और के-6 प्लस (एयरबैग्स के साथ)
टॉप एंड वेरिएंट
के-8 (एयरबैग के साथ)
केयूवी-101 सात रंगों में आएगी। ये रंग होंगे डेज़लिंग सिल्वर, एक्वामरीन ब्लू पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे, फिएरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड और मिडनाइट ब्लैक।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन