महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 03:49 pm । bala subramaniam । महिंद्रा टीयूवी 3OO 2015-2019
- 13 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिंद्रा की सब 4-मीटर एसयूवी टीयूवी-300 को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जिसे देखते हुए कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन भी बढ़ा दिया है। फीचर्स, स्टाइल और दमदार परफॉरमेंस ने इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में ला दिया है। इंडियन मार्केट में टीयूवी-300 के सात वेरिएंट उपलब्ध है। अगर आप महिन्द्रा टीयूवी-300 खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन बजट और वेरिएंट को लेकर उलझन में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। यहां टीयूवी-300 के हर वेरिएंट के प्रमुख फीचर्स की जानकारी और कीमत दी गई है। जो आपके गाड़ी खरीदने और वेरिएंट चुनने के फैसले को आसान बना देगी।
टी-4 वेरिएंट
यह बेस वेरिएंट है। कीमत 6.98 लाख रूपए है। यह वेरिएंट खास तौर से उन लोगों के लिए है, जो कम बजट में बड़ी कार खरीदना चाहता है। इसके प्रमुख फीचर निम्न हैं।
- ऊपर-नीचे होने वाला पावर स्टियरिंग
- एसी के साथ हीटर
- ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
- आगे व पीछे पावर विंडो
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट (आगे की तरफ)
- ईको मोड व ब्रेक एनर्जी री-जनरेशन टेक्नोलॉजी
- डिजीटल इमोबिलाइजर
- ऑटो डोर लॉक
टी-4-प्लस वेरिएंट
यह बेस से ऊपर का वेरिएंट है। कीमत 7.33 लाख रूपए है। अगर आप स्टाइल, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर के लिए बजट बढ़ा सकते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा। टी4-प्लस में ये फीचर मिलेगें ।
· बॉडी कलर वाले बंपर
· पीछे की तरफ फुटस्टेप
· फ्रंट में ड्यूल एयर बैग
· एबीएस और ईबीडी
टी-6 वेरिएंट
इस वेरिएंट की कीमत 7.63 लाख रूपए है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जो कंफर्ट व म्यूजिक के शौकीन हैं, साथ ही सेफ्टी फीचर और थोड़ा सा प्रीमियम लुक्स की चाहत रखते हों। इस वेरिएंट में ये फीचर मिलेंगे।
- फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश
- बॉडी कलर डोर हैंडल
- साइड फुटस्टेप
- इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, ऑक्स व यूएसबी सपोर्ट के साथ
- वॉइस मैसेजिंग सिस्टम
- रियर डिफॉगर
- पीछे की तरफ वॉ व वाइपर
- रीमोट लॉक व कीलैस एंटी के साथ
- पीछे की तरफ मोबाइल चार्जिंग पोइंट
- एंटी थेफ्ट वार्निंग सिस्टम
- एबीएस और ईबीडी
टी-6-प्लस वेरिएंट
इस वेरिएंट की कीमत 7.88 लाख है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में ड्यूल एयर बैग दिए गए हैं। बाकी फीचर टी-6 वाले ही हैं। स्टाइल, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर चाहने वालों के लिए यह सबसे बेहतर वेरिएंट है। जिसमें कीमत के अनुसार अच्छे फीचर्स मौजूद हैं।
टी-6-प्लस ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वेरिएंट
अगर आप बार-बार गियर बदलने की झंझट से बचना चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए उचित रहेगा। इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा। इसकी कीमत 8.60 लाख रूपए है। बाकी फीचर टी-6 वाले ही मिलेंगे।
टी8 वेरिएंट
यह टॉप वेरिएंट है। कीमत है 8.48 लाख रूपए। इसमें कंफर्ट, एंटरटेनमेंट व सेफ्टी के लिए काफी फीचर दिए गए हैं। साथ ही माइक्रो हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- फ्रंट फॉग लैंप्स पर क्रोम फिनिशिंग
- हैडलैंप्स जिसकी रोशनी को एडजेस्ट किया जा सकता है
- अलॉय व्हील्स
- पियानो ब्लैक सेंटर डिज़ायन
- एसी वेंट्स व डोर हैंडल पर सिल्वर फिनिश
- रिवर्स पार्किंग सिस्टम
- इंफोटेनमेंट सिस्टम
- स्टियरिंग व्हील पर कंट्रोल्स
- हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
- फोलो मी होम व लीड मी टू व्हीकल हैडलैंप्स
- फ्रंट सीट के लिए आर्मरेस्ट
- पूरी तरह फोल्ड होने वाली पिछली सीटें
टी-8 ऑटोमैटिक वेरिएंट
यह टॉप वेरिएंट का ऑटोमैटिक वर्जन है। इसकी कीमत 9.20 लाख रूपए रखी गई है। इसमें बाकी फीचर्स वैसे ही हैं जैसे टी-8 में दिए गए हैं। फर्क सिर्फ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का है।
यह भी पढ़ें :
खरीदनी है हुंडई क्रेटा, लेकिन वेरिएंट को लेकर हैं कंफ्यूज़, तो पढ़ें यह खबर
अधिक पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300