Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा मराज़ो की तुलना टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से...

प्रकाशित: अगस्त 21, 2018 04:54 pm । dhruv attriमहिंद्रा मराज़ो

एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक अलग ही पहचान रखती है। प्रीमियम और बड़ी कार की चाहते रखने वाली लोग इसे सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। जल्द ही इसकी टक्कर महिन्द्रा की मराज़ो से होने वाली है। महिन्द्रा मराज़ो को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यहां हमने कई मोर्चों पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा मराज़ो की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

केबिन स्पेस

इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट जी में 7-सीटर और 8-सीटर का विकल्प रखा गया है। टॉप वेरिएंट वी और जेड केवल 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट में दूसरी रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा भी मराज़ो के साथ इसी रणनीति को अपना सकती है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का व्हीलबेस 2750 एमएम है, इस मामले में यह महिन्द्रा की एक्सयूवी500 से 50 एमएम ज्यादा बड़ा है। चर्चाएं हैं कि महिन्द्रा मराज़ो के व्हीलबेस को एक्सयूवी500 के मुकाबले बढ़ाया जा सकता है। महिन्द्रा कारों की रेंज में यह सबसे ज्यादा केबिन स्पेस वाली कार होगी।

इंजन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन में पेश किया गया है। अगर आप पेट्रोल इंजन को तव्वजों देते हैं तो आपके लिए इनोवा क्रिस्टा सही रहेगी, क्योंकि शुरूआत में महिन्द्रा मराज़ो केवल डीज़ल इंजन में आएगी। कंपनी का कहना है कि पेट्रोल इंजन पर अभी काम चल रहा है। पेट्रोल वेरिएंट को बाद में पेश किया जा सकता है।

इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा मराज़ो में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पावर और टॉर्क के मामले में इनोवा क्रिस्टा आगे रहेगी।

फीचर

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फीचर लोडेड कार है। इस में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर सीटें दी गई हैं। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन, डीवीडी प्लेबैक, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। सेफ्टी के मामले में भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। इस में एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और तीन एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग दिए गए हैं।

महिन्द्रा मराज़ो में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, प्रफोर्ड लैदरेट सीटें, बड़ी एमआईडी (मल्टी-इंफो डिस्प्ले) और रूफ-इंटिग्रेटेड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोरंजन के लिए इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।। सुरक्षा के लिए इस में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और छह एयरबैग समेत कई फीचर दिए जा सकते हैं। इसकी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को शामिल किया जा सकता है।

कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.34 लाख रूपए से शुरू होती है जो 22.70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिन्द्रा मराज़ो की कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट की कीमत महिन्द्रा मराज़ो के टॉप वेरिएंट के आसपास होगी।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत