महिन्द्रा ने दिखाई मराज़ो के केबिन की झलक
प्रकाशित: अगस्त 17, 2018 02:20 pm । khan mohd. । महिंद्रा मराज़ो
- 11 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने कुछ समय पहले मराज़ो एमपीवी के डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रूफ माउंटेड एसी वेंट की तस्वीरें जारी की थी। अब कंपनी ने इसके केबिन लेआउट और फीचर से जुड़ी नई तस्वीरें जारी की हैं।
तस्वीरों पर गौर करें तो मराज़ो में थ्री-रो पोजिशन वाली सीटें दी गई हैं। तीसरी पंक्ति में नीचे की तरफ फोल्ड होने वाली सीटें दी गई हैं। इससे कार के लगेज़ स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। सभी सीटों में थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल हैडरेस्ट के साथ दिए गए हैं। अगर आप बीच वाली रो में बेंच सीट का विकल्प चुनते हैं तो यहां आपको बीच वाली सीट में फिक्स हैडरेस्ट मिलेगा। तीसरी पंक्ति की बीच वाली सीट में हैडरेस्ट का अभाव है।
पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार की सभी रो में कप होल्डर्स दिए गए हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारूति अर्टिगा की तरह इस में भी तीसरी पंक्ति तक पहुंचने के लिए टंबल-डाउन मेकेनिज़म का इस्तेमाल हुआ है।
डैशबोर्ड को ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन में रखा गया है। प्रीमियम कार वाला अहसास लाने के लिए इस पर सिल्वर हाइलाइटर दिए गए हैं। केबिन को स्पोर्टी बनाने के लिए इस के डैशबोर्ड पर स्टार शेप वाले ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है। स्क्रीन का साइज एक्सयूवी500 से बड़ा नज़र आता है। इस में कैपेसिटिव टच बटन भी आएंगे।
महिन्द्रा एक्सयूवी500 की तरह मराज़ो में भी डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से में फ्लश-फिटिंग स्टोरेज बॉक्स आएगा। गियर लेअर को थोड़ा ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है, जिससे ड्राइवर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके। आगे वाली सीटों के साथ इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। दूसरी रो में कैप्टेन सीटें भी इंडिविजुअल आर्मरेस्ट के साथ दी गई है। आगे वाली दोनों सीटों में एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट भी दिया गया है।
महिन्द्रा मराज़ो को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 9.99 लाख रूपए से 14.99 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला दूसरी जनरेशन की मारूति अर्टिगा से होगा। नई मारूति अर्टिगा को भी जल्द ही लॉन्च किया जाना है। मराज़ो के टॉप वेरिएंट का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट से होगा।
यह भी पढें : महिन्द्रा मराज़ो के डैशबोर्ड से जुड़ी जानकारी आई सामने
0 out ऑफ 0 found this helpful