महिन्द्रा ने रोकी ई2ओ हैचबैक की बिक्री !
प्रकाशित: नवंबर 21, 2016 03:59 pm । tushar
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने दो दरवाजों (2-डोर) वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक ई2ओ की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब इसकी जगह चार दरवाजों (4-डोर) वाली ई2ओ प्लस बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
ई2ओ हैचबैक को कंपनी ने साल 2013 में उतारा था, इसकी कीमत 5.95 लाख रूपए से 6.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी। इस इलेक्ट्रिक कार की टक्कर में कोई कार मौजूद नहीं थी, बावजूद इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े नहीं मिल पा रहे थे।
इसी साल कंपनी ने ई2ओ प्लस को उतारा है। यह चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इसकी शुरूआती कीमत 5.46 लाख रूपए है, जो 8.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह चार वेरिएंट पी2 (कमर्शियल), पी4, पी6 और पी8 में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में थ्री-फेज़ एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 25 पीएस की पावर और 70 एनएम का टॉर्क देती है। टॉप वेरिएंट में 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। दोनों इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो अगले पहियों पर पावर देता है।
टॉप वेरिएंट में 210एएच लिथियम आयन बैटरी लगी है, इसे फुल चार्ज होने में नौ घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करने पर यह बैटरी 1.5 घंटे में 95 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। हाइलाइटर के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, मैनुअल एयर-कंडिशनिंग, पावर विंडो और की-लैस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एप के जरिये डोर लॉक और एसी को ऑन और ऑफ करने की सुविधा भी दी गई है।