महिंद्रा थार 4 डब्ल्यूडी में जल्द मिलेगा व्हाइट कलर का भी ऑप्शन
सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और लोगों ने शुरुआत से ही इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन शामिल करने की इच्छा जताई थी। हाल ही में रियर व्हील ड्राइव थार को कई नए कलर शेड में पेश किया गया है और अब 4 डब्ल्यूडी थार में भी जल्द आर्कटिक व्हाइट कलर का ऑप्शन पेश किया जाएगा। ये अपडेट महिंद्रा के सोशल मीडिया चैनल के जरिए लीक हुआ था, जिसे जल्द ही कंपनी ने हटा भी दिया।
थार में ये व्हाइट कलर डार्क ग्रे के साथ काफी अच्छा नजर आएगा और इसके साथ ही रूफ, क्लैडिंग और ओआरवीएम पर ब्लैक कलर की डीटेलिंग दी गई है। ये व्हाइट कलर रेज रेड और ग्रे, ब्लैक और एक्वा मरीन ब्लू जैसे कलर्स की कमी को पूरा करने वाला ऑप्शन है। यहां तक कि महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस को भी थार पर ये कलर काफी पसंद है। बात दें कि ब्लेजिंग ब्रॉन्ज कलर केवल थार के रियर व्हील ड्राइव वर्जन तक ही सीमित रखा गया है।
नए आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर कलर को इसके केवल टॉप वेरिएंट एलएक्स तक ही सीमित रखा जा सकता है। वहीं पहले की तरह इसके बेस वेरिएंट में रेड और ब्लैक कलर की चॉइस मिलती रहेगी। बता दें कि थार में कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन भी दिया गया है।
महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि वेरिएंट के अनुसार 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। इस समय व्हाइट कलर में उपलब्ध थार रियर व्हील ड्राइव में डीजल-मैनुअल और पेट्रोल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। दूसरी तरफ 4 व्हील ड्राइव थार में ज्यादा कैपेसिटी वाले डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार के रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नज़र
बता दें कि रियर व्हील ड्राइव थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि थार 4 व्हील ड्राइव की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसके रियर व्हील ड्राइव वर्जन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से है। वहीं थार के 4 व्हील ड्राइव वर्जन का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा से है और ये अपकमिंग मारुति जिम्नी को भी कड़ी टक्कर देगी जो इससे छोटी मगर एक प्रैक्टिकल कार साबित होगी।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस