जल्द महिंद्रा बोलेरो में मिलेगा नया लोगो, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
- टेस्टिंग के दौरान दिखी बोलेरो के बूट पर नया लोगो दिया गया है।
- महिंद्रा जल्द अपनी सभी कारों को नए लोगो के साथ उतारेगी।
- बोलेरो कार में 76पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
- इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन स्टैंडर्ड मिलता है।
महिंद्रा बोलेरो को नए लोगो के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नया लोगो इसके बूट डोर माउंटेड टायर पर दिया गया है।
टेस्टिंग मॉडल के एक्सटीरियर में और कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं। महिंद्रा अपने नए लोगों को अपनी पोर्टफोलियो की सभी कारों में दे सकती है। एक्सयूवी 700 कंपनी की पहली कार थी जिसमें महिंद्रा का नया लोगो दिया गया था, इसके बाद स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक भी नई लोगो के साथ आई।
वर्तमान में महिंद्रा बोलेरो में 76पीएस 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, एसी, ऑल पावर विंडो, 12वॉट चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। यह एसयूवी कार 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है जिसकी थर्ड रो में जंप सीट दी गई है। वर्तमान में बोलेरो की प्राइस 9.32 लाख से 10.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
महिद्रा ने कंफर्म किया है कि वह बोलेरो को नया जनरेशन अपडेट देगी। नई बोलेरो को थार वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है और इसका इंटीरियर व एक्सटीरियर पूरी तरह से नया होगा। नई जनरेशन की बोलेरो को 2026 तक उतारा जा सकता है।
यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस