महिंद्रा बोलेरो हुई ज्यादा सेफ, अब स्टैंडर्ड मिलेंगे ड्यूल एयरबैग
- अब तक बोलेरो में केवल सिंगल ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता था।
- यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट्सः बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है।
- इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी है।
- इस महिंद्रा कार की कीमत 9 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
महिंद्रा बोलेरो (mahindra bolero) अब ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी ने इसमें अब ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इससे पहले यह एसयूवी कार केवल ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ मिलती थी। यह गाड़ी तीन वेरिएंट्सः बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है।
महिंद्रा ने अतिरिक्त एयरबैग शामिल करने के लिए इसके डैशबोर्ड पर को-पैसेंजर साइड की तरफ दिए गए ग्रैब हेंडल को हटा दिया है। इसके अलावा इस एसयूवी कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
इससे कुछ समय पहले मारुति ने इको कार में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड किए थे। अब इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो भी शामिल हो गई है। ये दोनों कारें भारत में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
बोलेरो में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। इसकी टक्कर सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस