महिंद्रा बोलेरो बीएस6 की बुकिंग हुई शुरू, ग्राहक 10,000 रुपये में करा सकते हैं इसे बुक
- बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 बोलेरो 80,000 रुपए तक महंगी हो सकती है। बीएस4 मॉडल की प्राइस 7.61 लाख रुपए से 8.99 लाख रुपए के बीच है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा।
- नई बोलेरो में पावर+ बैजिंग नहीं दी जाएगी।
- यह कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश की जाएगी।
महिंद्रा (Mahindra) अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बोलेरो (Bolero) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल की साफ तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी। अब कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनी के चुनिंदा डीलरों ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक करवा सकते हैं।
बोलेरो के बीएस6 वर्जन में एक्सटीरियर पर थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसका फ्रंट लुक पहले से काफी हद तक अलग है। वहीं, रियर साइड पर इसमें क्लियर-लेंस टेललैंप्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर, इसके बाहरी लेआउट में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलगा। इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा बीएस4 मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता दिखाई पड़ता है। बीएस6 वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया जाएगा। इसमें पहले वाला ही ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी से लैस म्यूज़िक सिस्टम मिलना जारी रहेगा। इसे सेंट्रल एसी वेंट्स के नीचे की ओर पोज़िशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जून 2020 तक लॉन्च होगा महिंद्रा थार का न्यू जनरेशन मॉडल
इस 7-सीटर कार में मौजूदा मॉडल (बोलेरो पावर+) वाला ही एमहॉक डी70 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। हालांकि, नई बोलेरो में इसे अपडेट करके पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस इंजन को बीएस6 इमिशन नॉर्म्स पर पहले ही अपडेट किया जा चुका है। वर्तमान में बोलेरो पावर प्लस वाला बीएस4 इंजन 71पीएस की अधिकतम पावर और 195 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। अनुमान है कि डी75 बैजिंग के साथ इस इंजन का आउटपुट फिगर पहले से ज्यादा होगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6, जल्द होगी लॉन्च
नई बोलेरो में पावर+ बैजिंग नहीं दी जाएगी। यह कुल दो वेरिएंट्स बी4 और बी6 में उपलब्ध हो सकती है। वर्तमान में बोलेरो पावर+ की प्राइस (Bolero Power+ Price) 7.61 लाख रुपए से 8.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। बीएस6 इंजन अपडेट के चलते नई बोलेरो (Bolero Price) 80,000 रुपए तक महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो बीएस6: क्या कुछ होगा ख़ास?
महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें
is se to achha pahle wala hi the. Aur jo you tub pe aaya tha Scorpio ka headlight and bumper ke sath.
Look me bekar kr diye Mhouk engine me dum hi nhi he Fail ho jayegi