महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक के वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च
संशोधित: मई 06, 2022 07:07 pm | स्तुति
- 6K Views
- Write a कमेंट
- यह गाड़ी चार वेरिएंट्स के1, के2, के3 और के4 में उपलब्ध होगी।
- के1 और के3 वेरिएंट में 7.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा, जबकि के2 और के4 वेरिएंट में 11.1 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलेगा।
- यह गाड़ी 11 पीएस की पावर जनरेट करेगी और इसकी ड्राइविंग रेंज 100 किलोमीटर तक की हो सकती है।
- के1 और के3 वेरिएंट में एसी का अभाव होगा, जबकि बाकी वेरिएंट में मोबाइल डॉकिंग स्टेशन और 4जी कनेक्टिविटी के साथ एसी दिया जाएगा।
- भारत में इसकी प्राइस 5 लाख रुपए से कम रखी जा सकती है।
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक के वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स एक आरटीओ डॉक्युमेंट के जरिये सामने आई है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक क्वाड्रीसाइकल व्हीकल है जो शेयर्ड मोबिलिटी के क्षेत्र में काम में लिया जाएगा।
लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार एटम इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट्स के1, के2, के3 और के4 में उपलब्ध होगी। इसके के1 और के3 वेरिएंट में 7.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा, जबकि के2 और के4 वेरिएंट में 11.1 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलेगा। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 11 पीएस की पावर जनरेट करेगी।
इसके के1 और के3 वेरिएंट (अलग-अलग बैटरी वाले बेस वेरिएंट) में एसी का अभाव होगा, जबकि बाकी वेरिएंट में मोबाइल डॉकिंग स्टेशन और 4जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ एसी दिया जाएगा।
एटम इलेक्ट्रिक 2728 मिलीमीटर लंबी, 1452 मिलीमीटर चौड़ी और 1576 मिलीमीटर ऊंची होगी। इसके व्हीलबेस का साइज़ 1885 मिलीमीटर होगा और इसका ग्रॉस वेट 832 किलोग्राम से 903 किलोग्राम के बीच होगा। इसके केबिन में चार लोगों के बैठने की जगह मिलेगी जिनमें से तीन पैसेंजर रियर साइड पर बैठ सकेंगे।
भारत में महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक की प्राइस 5 लाख रुपए से कम रखी जा सकती है। इस गाड़ी की बिक्री 2022 की दूसरी तिमाही तक शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला बजाज क्यूट से होगा जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।