महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर वेटिंग पीरियड अब दो साल तक बढ़ा
प्रकाशित: मई 31, 2022 04:20 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 4340 व्यूज़
- Write a कमेंट
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 के वेटिंग पीरियड की मौजूदा स्थिति के बारे में नई जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि इस प्रीमियम एसयूवी कार पर अभी 18 से 24 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है और कंपनी हर महीने इसकी 5000 यूनिट्स तैयार कर रही है।
महिंद्रा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने बताया कि कंपनी को हर महीने इस कार की लगभग 9500 यूनिट्स की बुकिंग मिल रही है। कंपनी ने आगे जानकारी दी कि अभी उनके पास इस कार की 80,000 यूनिट्स के करीब पेंडेंसी भी चल रही है जो डिलीवर की जानी बाकी है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा 15 अगस्त को उठाएगी ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' की रेंज से पर्दा
वेरिएंट्स अनुसार बुकिंग डीटेल्स
बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 दो ट्रिम लाइन: एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है। राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी को अब तक मिली इस कार की एक लाख बुकिंग में से एमएक्स ट्रिम का योगदान 5 प्रतिशत है। बची हुई 95 प्रतिशत बुकिंग इस एसयूवी के एएक्स ट्रिम को मिली है जिसमें से इसके एएक्स7 एल वेरिएंट को अकेले ही 65 प्रतिशत बुकिंग का आंकड़ा मिला है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा की कौनसी एसयूवी पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
कम होगा वेटिंग पीरियड
इस एसयूवी पर वैसे तो वेटिंग पीरियड बढ़ता ही चला जा रहा है, मगर 2021 में लॉन्च के बाद से इसकी 12 प्रतिशत बुकिंग ही कैंसिल हुई है। इसका प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी ने निवेश करने की जानकारी भी दी है जिससे वेटिंग पीरियड को कम किया जा सकेगा।।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा जून से शुरू करेगी स्कॉर्पियो एन का मास प्रोडक्शन
एक्सयूवी700 पर बढ़ रहे वेटिंग पीरियड की ये है मूल वजह
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर लगातार बढ़ रहे वेटिंग पीरियड के दो प्रमुख कारण सामने आए हैं। पहला तो ये कि इस कार को काफी ज्यादा डिमांड मिल रही है और दूसरा ये कि अभी तक सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज से इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है। अक्टूबर में एक्सयूवी700 की प्राइस से पर्दा उठने के बाद से कंपनी हर महीने इसकी 3500-4,000 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर कर रही है। इस कार की पिछले 6 महीने की औसत सेल्स 3,500 यूनिट्स रही है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस
- Renew Mahindra XUV700 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful