महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का प्रोडक्शन जून में होगा शुरू
प्रकाशित: मई 31, 2022 04:40 pm । स्तुति
- 5.3K Views
- Write a कमेंट
-
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का प्रोडक्शन भारत में जून से शुरू होगा।
-
इस एसयूवी कार को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
-
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेंगे।
-
इस अपकमिंग कार में पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल भी मिलेगा।
-
भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कार का मास प्रोडक्शन जून में शुरू होगा। वर्तमान में इस कार की प्री-प्रोडक्शन यूनिट्स को कंपनी के पुणे स्थित चाकन प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी जिसे 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम से बेचा जाएगा।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की एक्सटीरियर स्टाइल तस्वीरों में सामने आ चुकी है। चूंकि इस कार को नया जनरेशन अपडेट दिया जाएगा, ऐसे में इसकी डिज़ाइन भी एकदम नई होगी। यह गाड़ी दिखने में पहले से बड़ी होगी और प्रीमियम लुक्स के साथ आएगी। इस एसयूवी कार को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा।
कंपनी इस अपकमिंग कार के केबिन में भी कई सारे बदलाव करेगी जिसके चलते यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न नज़र आएगा। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रूफ-माउंटेड स्पीकर के साथ सोनी साउंड सिस्टम, वायरलैस डिवाइस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कई सारे एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
स्पेसिफिकेशन |
स्कॉर्पियो |
थार |
एक्सयूवी700 |
2.2-लीटर डीजल |
130 पीएस /160 पीएस |
130 पीएस |
155 पीएस /185 पीएस |
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
170 पीएस |
150 पीएस |
200 पीएस |
महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी कार में थार और एक्सयूवी 700 वाले 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल भी मिलेगा।
अनुमान है कि भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस और निसान किक्स जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में मिलेगा एक्सयूवी 700 वाला सोनी साउंड सिस्टम, 27 जून को होगी लॉन्च