• English
  • Login / Register

नई लेक्सस एनएक्स एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 20, 2022 11:17 am | सोनू | लेक्सस एनएक्स

  • 306 Views
  • Write a कमेंट

यह लग्जरी एसयूवी कार पहले की तरह केवल हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।

  • सेकंड जनरेशन एनएक्स से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2021 के मध्य में पर्दा उठा था।
  • यह पहले से ज्यादा शार्प और मॉडर्न है।
  • इसके इंटीरियर में बड़े अपडेट के तौर पर नया डैशबोर्ड, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दिया गया है।
  • इसे एक वेरिएंट एनएक्स350एच में पेश किया जाएगा जिसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगा।
  • लेक्सस एनएक्स350 की प्राइस 60 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

लेक्सस ने सेकंड जनरेशन एनएक्स लग्जरी एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जून 2021 में पेश किया था जबकि भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जा सकता है। नई एनएक्स एसयूवी को 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध मौजूदा मॉडल से रिप्लेस किया जाएगा।

नई लेक्सस एनएक्स में कई कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर दिए गए हैं। इसका ओवरऑल बॉडी शेप और डिजाइन पहले से ज्यादा शार्प और मॉडर्न है। इसके एक्सटीरियर में हुए बड़े कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो इसकी फ्रंट और रियर लाइटें नई हैं। लेक्सस ने इसके इंटीरियर को ज्यादा अपडेट किया है। इसमें नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। केबिन को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री और हाई क्वालिटी गार्निश दी गई है।

भारत में इसका केवल एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट उपलब्ध हो सकता है जिसमें कुछ एडीएएस फीचर्स (डायनामिक क्रूज कंट्रोल, प्री-कोलिशन सिस्टम आदि), मल्टी-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इसके अन्य प्रीमियम फीचर्स में पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले और ज्यादा प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हो सकता है।

लेक्सस का कहना है कि नई एनएक्स के केवल एनएक्स350एच वेरिएंट में हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। भारत में भी इसका यही वेरिएंट आ सकता है। इसमें 2.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 239 पीएस है। एनएक्स350एच में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिल सकती है। कंपनी का कहना है कि प्योर इलेक्ट्रिक मोड में इसकी रेंज 55 किलोमीटर होगी।

भारत में नई लेक्सस एनएक्स350एच की प्राइस 60 लाख रुपये के करीब हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एनएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience