• English
  • Login / Register

बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर ने खरीदी लेक्सस एलएम, जानिए इस लग्जरी एमपीवी कार की कीमत और अन्य खूबियां

प्रकाशित: जून 04, 2024 04:42 pm । सोनूलेक्सस एलएम

  • 296 Views
  • Write a कमेंट

Ranbir Kapoor Purchases A Lexus LM

बॉलीवुड अभिनेता और एनिमल, ब्रह्मास्त्र, और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मो के स्टार रणवीर कपूर ने लेक्सस एलएम लग्जरी एमपीवी कार खरीदी है। इससे कुछ समय पहले रणवीर कपूर ने 5 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी खरीदी थी। रणवीर की लेक्सस एलएम सोनिक टाइटेनियम शेड में है। इस कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

पावरट्रेन

Lexus LM e-CVT

एलएम में 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल सेटअप दिया गया है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 250 पीएस है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

सीटिंग कैपेसिटी

Lexus LM Seating Configurations

लेक्सस एलएम दो सीटिंग कॉन्फिगरेशनः 4 सीटर और 7 सीटर में उपलब्ध है। इसके 4 सीटर वर्जन में पीछे की तरफ एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्ज सीट और दोनों रो के बीच पार्टिशन दिया गया है, वहीं 7-सीटर वर्जन में सेकंड रो में लॉन्ज सीट और थर्ड रो में बेंच सीट दी गई है। फिलहाल यह कंफर्म नहीं हुआ है कि रणवीर कपूर ने लेक्सस एलएम का 4 सीटर और 7 सीटर में से कौनसा मॉडल खरीदा है। 

फीचर और सेफ्टी

Lexus LM Rear Seat Entertainment

इस लग्जरी एमपीवी कार में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 23-स्पीकर मार्क लिविंसन साउंड सिस्टम, 48-इंच रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट, और हीटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल लॉन्च, कीमत 71.17 लाख रुपये

पैंसेजर की सुरक्षा के लिए लेक्सस एलएम में 8 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Lexus LM

लेक्सस एलएम की कीमत 2 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसे बीएमडब्ल्यू एक्स7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जैसी थ्री-रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः लेक्सस एलएम ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एलएम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience