Login or Register for best CarDekho experience
Login

लेक्सस ने पेश किया 60.6 लाख रुपये वाली एनएक्स 300एच का सस्ता वेरिएंट

प्रकाशित: फरवरी 27, 2020 06:33 pm । भानुलेक्सस एनएक्स 2017-2022

  • अब तीन वेरिएंट एक्सक्विज़िट, लग्जरी और एफ स्पोर्ट में उपलब्ध है एनएक्स 300एच
  • बीएस6 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इस कार में
  • वायरलैस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स से है लैस
  • भारतीय बाज़ार में मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी और ऑडी क्यू5 से है मुकाबला

लेक्सस (Lexus) ने हाल ही में एलसी 500एच कूपे (LC 500h coupe) को भारत में लॉन्च किया है। इसे लॉन्च करते समय कंपनी की ओर से एनएक्स 300एच (NX 300h) के वेरिएंट लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल करने की घोषणा की गई थी। अब कंपनी ने एनएक्स 300एच का एक्सक्विज़िट नाम से नया अफोर्डेबल वेरिएंट पेश कर दिया है। 300एच एक्सक्विज़िट के पेश हो जाने से अब यह कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी तीनों वेरिएंट की प्राइस इस प्रकार है:-

वेरिएंट्स

प्राइस

एनएक्स 300एच एक्सक्विज़िट

54.9 लाख रुपये

एनएक्स 300एच लग्ज़री

59.9 लाख रुपये

एनएक्स 300एच एफ स्पोर्ट

60.6 लाख रुपये

एनएक्स 300एच अब 2.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 155 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ी गई है जिससे ये दोनों संयुक्त रूप से 197 पीएस की पावर जनरेट करते हैं। बता दें कि इस कार में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

इस एसयूवी में काफी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, 10.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैडअप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट शामिल है। इसके अलावा इस कार में ऑटो लेवलिंग फंक्शन वाले एलईडी हेडलैंप, वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और 8 तरीकों से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से इस गाड़ी में 8 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय बाज़ार में लेक्सस 300एच का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी और वोल्वो एक्ससी60 से है। इसके साथ ही लेक्सस ने भारत में ईएस 300एच सेडान का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है और इसके लाइनअप में भी एक अफोर्डेबल वेरिएंट शामिल कर दिया गया है। ऐसे में अब ईएस 300एच सेडान की प्राइस 51.9 लाख रुपये से लेकर 56.95 लाख रुपये के बीच हो गई है।

य​ह भी पढ़ें:लेक्सस ने उठाया 2020 आरएक्स फेसलिफ्ट से पर्दा

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 7650 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लेक्सस एनएक्स 2017-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on लेक्सस एनएक्स 2017-2022

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत