कल लॉन्च होगी नई वोल्वो एक्ससी60
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2017 03:17 pm । dhruv attri । वोल्वो एक्ससी60
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
वोल्वो की नई एक्ससी60 एसयूवी लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे मंगलवार यानी 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह केवल एक वेरिएंट इंस्क्रीप्शन में मिलेगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा। नई एक्सससी60 की कीमत 55 लाख रूपए से 60 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
नई वोल्वो एक्ससी60 को स्केलेबल प्लेटफार्म आर्किटेक्चर (एसपीए) पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर एक्ससी90 और एस90 भी बनी है। नई वोल्वो एक्ससी90 में एयर सस्पेंशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनारोमिक सनरूफ और 15-स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा। सुरक्षा के लिए इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लैन कीपिंग एड, पार्क पायलट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और एचयूडी मोड आएंगे।
नई एक्ससी60 में 2.0 लीटर का डी5 डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ेगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
यह भी पढें : वोल्वो एस90 और वी90 में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन
- Renew Volvo XC60 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful