• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    वोल्वो एस90 और वी90 में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन

    प्रकाशित: नवंबर 21, 2017 11:53 am । ख़ान मोहम्मद

    23 Views
    • Write a कमेंट

    लग्ज़री कार कंपनी वोल्वो एक बार फिर चर्चा मे है, इस बार चर्चा का विषय बना है कंपनी का नया पेट्रोल इंजन। वोल्वो ने ब्रिटेन में उपलब्ध एस90 और वी90 को नए टी4 पेट्रोल इंजन से लैस किया है। भारतीय कार बाजार में इन दिनों लोगों का रूझान डीज़ल कारों से पेट्रोल कारों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी इस नए पेट्रोल इंजन को भारत में भी ला सकती है।

    भारत में एस90 और वी90 क्राॅस कंट्री को इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है, ऐसे में कंपनी को यहां नया पेट्रोल इंजन लाने में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत में वी90 क्राॅस कंट्री का मुकाबला आॅडी क्यू7 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी से होगा, जबकि एस90 का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास, बीमएडब्ल्यू 5-सीरीज, आॅडी ए6 और जगुआर एक्सएफ से होगा।

    कंपनी के अनुसार नए टी4 इंजन की पावर 192 पीएस और टाॅर्क 300 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। एस90 में यह इंजन 14.94 किमी प्रति लीटर और वी90 में 14.48 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

    भारतीय बाजार की बात करें तो यहां एस90 और वी90 क्राॅस कंट्री केवल एक वेरिएंट और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। अगर टी4 पेट्रोल इंजन को कंपनी भारत लाती है तो यहां इनकी कीमत कुछ हद तक कम हो सकती है। मौजूदा वोल्वो एस90 डी4 की कीमत 57.96 लाख रूपए और वी90 क्राॅस कंट्री डी5 की कीमत 63.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है