सामने आए महिन्द्रा केयूवी-100 के फीचर्स, जानिये किस वेरिएंट में क्या मिलेगा

प्रकाशित: दिसंबर 29, 2015 11:55 am । sumitमहिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी

KUV100

जब से महिन्द्रा ने माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 से पर्दा हटाया है, यह कार काफी सुर्खियां बटोर रही है। पिछले हफ्ते महिन्द्रा ने कुछ वीडियो जारी कर इसकी झलकियां दिखाईं  थीं। अब इससे जुड़ी कुछ और जानकारियां सामने आई हैं, जो इस कार के फैंस के उत्साह को और बढ़ाने वाली हैं। ये जानकारियां हैं कार में मिलने वाले फीचर्स की। इसे के-2, के-4, के-6 और के-8 समेत कुल 4 वेरिएंट में उतारा जाएगा। यह कार 15 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। जानिये महिन्द्रा केयूवी-100 का कौन सा वेरिएंट क्या-क्या फीचर्स लेकर आएगा…

यह भी पढ़ें: पीछे से कैसी दिखती है केयूवी-100, महिन्द्रा ने दिखाई झलक

के-2 (बेस वेरिएंट)

  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला पावर स्टीयरिंग
  • मैनुअल एसी औऱ हीटर
  • आगे की तरफ आर्मरेस्ट
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स
  • रियर स्पॉइलर
  • एबीएस-ईबीडी और  इंजन इमोबिलाइज़र
  • बॉडी कलर बम्पर
  • स्टील रिम वाले पहिये

के-4

  • फोल्ड हो सकने वाली पिछली सीट
  • पावर विंडो
  • बॉडी कलर डोर हैण्डल और विंग फ्लैप्स
  • व्हील-आर्च के ऊपर प्लास्टिक क्लैडिंग
  • मड फ्लैप्स और व्हील कैप्स
  • सेंट्रल लॉकिंग

के-6

  • ड्राइव मोड (पावर और ईको)
  • इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स व 2 ट्विटर्स
  • ब्लैक बी पिलर
  • रूफ रेल्स और  रूफ-माउण्टेड एंटिना
  • डोर-साइड क्लैडिंग
  • सेन्टर कंसोल पर प्यानो ब्लैक फिनिश
  • हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रियर आर्मरेस्ट
  • की-लैस एंट्री
  • इलेक्ट्रिक एडजेस्ट होने वाले  मिरर्स
  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स
  • फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स के साथ फ्रंट डोर लैंप्स
  • क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल

के-8

  • माइक्रो हाईब्रिड फीचर
  • 12-स्पोक अलॉय व्हील
  • क्रोम फिनिश वाले  फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सभी दरवाजों पर लैंप्स
  • डे-टाइम रनिंग लैंप्स

KUV 100 Engine

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो केयूवी-100 में महिन्द्रा ने अपना नया एम-फाल्कन सीरीज़ का पेट्रोल व डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेन्डर इंजन मिलेगा, जो 82 बीएचपी की पावर 5,500 आरपीएम पर व 114 एनएम का टॉर्क 3,500 आरपीएम पर जनरेट करेगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेन्डर टर्बो इंजन आएगा, जो 77 बीएचपी की पावर 3750 आरपीएम पर व 190 एनएम का टाॅर्क 1750-2250 आरपीएम पर जनरेट करेगा। शुरू में इसे 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ उतारा जाएगा। वहीं आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में इसे आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ भी उतारे जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

महिन्द्रा केयूवी का इसका सीधा मुकाबला मारूति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई-10, फोर्ड फीगो व जल्द लाॅन्च होने वाली टाटा ज़ीका से होगा। आपको बात दें कि महिन्द्रा ने केयूवी-100 की बुकिंग 10 हजार रूपए से पहले ही शुरू कर दी है। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन केयूवी-100 की अनुमानित कीमत 4-7 लाख रूपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: महिन्द्रा केयूवी-100 की बुकिंग 10 हजार रूपए से शुरू
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience