• English
  • Login / Register

सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने किया कार्निवल पर मिल रही है 2.10 लाख रुपये तक की छूट

संशोधित: सितंबर 10, 2020 12:42 pm | सोनू | किया कार्निवल 2020-2023

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट
  • कार्निवल पर 80,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • इस पर 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर का मेंनेटेनेंस पैकेज भी मिल रहा है जिसकी कीमत 48,000 रुपये है।
  • कंपनी इस कार पर 46,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
  • सभी ऑफर 30 सितंबर 2020 तक मान्य है।

Kia’s Luxury MPV Gets Savings Of Up To Rs 2.10 Lakh In September 2020

अपकमिंग फेस्टिवल सीजन को देखते हुए किया मोटर्स अपनी लग्जरी एमपीवी कार्निवल पर 2.10 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। किया कार्निवल को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इच्छुक ग्राहक 30 सितंबर तक इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

यहां देखें इस लग्जरी कार पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स की पूरी जानकारीः-

ऑफर

अमाउंट

3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज

48,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

80,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

46,000 रुपये तक

रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज

36,560 रुपये

कुल लाभ

2.10 लाख रुपये तक

इस डिस्काउंट स्कीम के तहत कंपनी कार्निवल एमपीवी के बेस वेरिएंट प्रीमियम और मिड वेरिएंट प्रेस्टिज के साथ भी रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज की पेशकश कर रही है, पहले यह पैकेज केवल टॉप मॉडल लिमोजिन में ही दिया गया था। कार्निवल पर कई फाइनेंस ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

  • ईएमआई हॉलीडे प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक किया कार्निवल को अभी खरीदकर ईएमआई का भुगतान तीन महीने बाद से शुरू कर सकता है।
  • लो ईएमआई प्लान: इस प्लान में ग्राहक पहले छह महीनों तक प्रति एक लाख रुपये के लोन पर 767 रुपये की ईएमआई दे सकता है।
  • फ्लेक्सिबल ईएमआई प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक हर साल पहले तीन महीने के लिए 50 फीसदी ईएमआई का भुगतान करने का ऑप्शन चुन सकता है।

किया कार्निवल को भारत में 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत में किया कार्निवल के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर और टोयोटा वेलफायर व मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के नीचे पोजिशन किया गया है। किआ मोटर्स ने चौथी जनरेशन की कार्निवल से भी पर्दा उठा दिया है, इसे भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।

  • कार्निवल पर 80,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • इस पर 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर का मेंनेटेनेंस पैकेज भी मिल रहा है जिसकी कीमत 48,000 रुपये है।
  • कंपनी इस कार पर 46,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
  • सभी ऑफर 30 सितंबर 2020 तक मान्य है।

Kia’s Luxury MPV Gets Savings Of Up To Rs 2.10 Lakh In September 2020

अपकमिंग फेस्टिवल सीजन को देखते हुए किया मोटर्स अपनी लग्जरी एमपीवी कार्निवल पर 2.10 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। किया कार्निवल को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इच्छुक ग्राहक 30 सितंबर तक इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

यहां देखें इस लग्जरी कार पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स की पूरी जानकारीः-

ऑफर

अमाउंट

3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज

48,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

80,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

46,000 रुपये तक

रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज

36,560 रुपये

कुल लाभ

2.10 लाख रुपये तक

इस डिस्काउंट स्कीम के तहत कंपनी कार्निवल एमपीवी के बेस वेरिएंट प्रीमियम और मिड वेरिएंट प्रेस्टिज के साथ भी रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज की पेशकश कर रही है, पहले यह पैकेज केवल टॉप मॉडल लिमोजिन में ही दिया गया था। कार्निवल पर कई फाइनेंस ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

  • ईएमआई हॉलीडे प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक किया कार्निवल को अभी खरीदकर ईएमआई का भुगतान तीन महीने बाद से शुरू कर सकता है।
  • लो ईएमआई प्लान: इस प्लान में ग्राहक पहले छह महीनों तक प्रति एक लाख रुपये के लोन पर 767 रुपये की ईएमआई दे सकता है।
  • फ्लेक्सिबल ईएमआई प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक हर साल पहले तीन महीने के लिए 50 फीसदी ईएमआई का भुगतान करने का ऑप्शन चुन सकता है।

किया कार्निवल को भारत में 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत में किया कार्निवल के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर और टोयोटा वेलफायर व मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के नीचे पोजिशन किया गया है। किआ मोटर्स ने चौथी जनरेशन की कार्निवल से भी पर्दा उठा दिया है, इसे भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।

was this article helpful ?

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया कार्निवल 2020-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience