• English
  • Login / Register

किया मोटर्स ने टीजर के जरिए दिखाई अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को समर्पित कार की झलक

प्रकाशित: मार्च 09, 2021 06:32 pm । भानु

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

  • किया मोटर्स की पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार को ईवी6 दिया गया है नाम
  • इसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किए गए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही किया जाएगा तैयार
  • ईवी6 के टीजर में केवल हेडलैंप्स,टेललैंप्स और स्पोर्टी रूफलाइन ही आई है नजर
  • 20 मिनट में फुल चार्ज होकर 500 किलोमीटर की रेंज देगी ये नई इलेक्ट्रिक कार
  • मार्च 2021 में पूरी तरह उठ जाएगा इससे पर्दा

2020 मेंं किया मोटर्स ने नए प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने इनमें से एक इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है जिसे ईवी6 नाम से पेश किया जाएगा। 

इस टीजर में केवल गाड़ी के हेडलैंप्स,टेललैंप्स और रूफलाइन की ही झलक दिखाई गई है। कंपनी की अपकमिंग डेडिकेटेड बैट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स किया के मौजूदा लाइनअप वाले मॉडल्स से एकदम अलग स्टाइलिंग लिए हुए होंगें और ये बात इस टीजर में साफ देखने को मिल रही है। टीजर देखकर ऐसा माना जा सकता है कि नई ईवी6 एक स्पोर्टी क्रॉसओवर कार होगी जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन नजर आएगी। 

इसके हेडलैंप्स में एलईडी प्रोजेक्टर्स के चारों ओर मल्टी एलिमेंट एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स का फीचर नजर आ रहा है। इसमें टेलगेट के स्पोर्टी लुक वाले कॉर्नर पर टेललैंप्स नजर आ रहे हैं। वहीं इन टेललैंप्स को कनेक्ट करने के लिए गाड़ी के रियर प्रोफाइल की चौड़ाई को नापते काफी सारी एलईडी लाइटों के साथ लाइटबार दी गई है। ये काफी हद तक आॅडी की मॉर्डन कारों जैसी नजर आ रही है। 

किया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वैसे तो काफी सारे इलेक्ट्रिक मॉडल्स मौजूद हैं मगर कोई पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सेगमेंट को स​मर्पित नहीं है। भारत में टाटा नेक्सन की तरह इन इलेक्ट्रिक कारों के इंटरनल कंबस्शन इंजन वाले वर्जन भी मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए फ्यूचर प्लान को देखते हुए हुंडई मोटर्स ने नया इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) तैयार किया है जिसपर ईवी की तरह हुंडई और किया मिलकर और भी बैट्री इलेक्ट्रिक​ व्हीकल्स तैयार करेंगी। 

किया इस बात की घोषणा पहले ही कर चुकी है ईवी6 हाई स्पीड चार्जिंग के सपोर्ट से महज 20 मिनट में फुल चार्ज होकर 500 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी। इस कार से मार्च में पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा। 

टीजर के साथ ही किया मोटर्स ने ये भी बता दिया है कि उसके द्वारा पेश की जाने वाली कई और इलेक्ट्रिक कारों के नाम ईवी6 जैसे ही सिंपल होंगे जहां 'ईवी' के साथ उनके प्रोडक्ट लाइनअप का नंबर नजर आएगा। किया 2027 तक 7 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी जिसकी जानकारी वो पहले ही दे चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को ईवी के नीचे ही पोजिशन किया जाएगा। साथ ही ये भी उम्मीद है कि कंपनी भारत में एसयूवी बॉडी स्टाइल वाली छोटी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें जो भारत में होनी चाहिए लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience