• English
  • Login / Register

किया मोटर्स 2027 तक लॉन्च करेगी 7 इलेक्ट्रिक कारें, इनमें से एक इसी साल आएगी

प्रकाशित: जनवरी 15, 2021 06:10 pm । भानु

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

Kia

  • किया मोटर्स ने हाल ही में अपने नए लोगो से उठाया है पर्दा जो अपकमिंग कारों पर आएगा नजर
  • कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म बिजनेस प्लान से भी उठाया है पर्दा जहां इलेक्ट्रिक कारें तैयार करना होगी कंपनी की प्राथमिकता
  • 2027 तक कंपनी की 7 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की है योजना
  • 2021 की पहली तिमाही तक लॉन्च की जा सकती है एक कार जिसमें नजर आएगा किया का नया लोगो

किया मोटर्स ने अपने फ्यूचर बिजनेस प्लान से पर्दा उठाया है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए लोगो से भी पर्दा उठाया था जो अपकमिंग मॉडल्स में नजर आएगा। कंपनी ने अपने नाम से ‘मोटर कॉर्पोरेशन‘ शब्द भी हटा दिए हैं और अब ये केवल किया के नाम से जानी जाएगी। 

किया ने अपने लॉन्ग टर्म ‘प्लान एस’ बिजनेस स्ट्रेटिजी से पर्दा उठाया है जिसमें कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोबिलिटी, सर्विसेज, पर्पज बिल्ट व्हीकल्स और ज्यादा सस्टेनेबल प्रोडक्शन पर रहेगा। कंपनी 2027 तक 7 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि तब तक हर साल एक इलेक्ट्रिक कार तो लॉन्च की ही जाएगी। इन नए मॉडल्स में एसयूवी, एमपीवी और अलग अलग सेगमेंट के पैसेंजर व्हीकल्स शामिल हैं। ये सभी हुंडई ग्रुप के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म ई जीएमपी पर बेस्ड होंगे। 

यह भी पढ़ेंःएमजी मोटर्स और टाटा पावर ने भारत में 15वां सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन किया इंस्टॉल

इनमें से पहली इलेक्ट्रिक कार 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी। ये एक क्रॉसओवर डिजाइन वाली कार होगी और किया का नया लोगो सबसे पहले इसी पर नजर आएगा। इस ईवी की रेंज 500 किलोमीटर होगी। ये हाई स्पीड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे 20 मिनट के अंदर इसे पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा। नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के साथ किया का मकसद 2025 तक ग्लोबल बीईवी मार्केट में 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने से है और कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 5 लाख यूनिट ग्लोबल एनुअल सेल्स हासिल करना भी है। 

यह भी पढ़ेंः टेस्ला मोटर्स भारत में हुई रजिस्टर्ड जल्द ही यहां काम शुरू कर देगी ये फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी

इसके अलावा किया मोटर्स कॉर्पोरेट कस्टमर्स के लिए पर्पज बिल्ट व्हीकल्स भी विकसित कर रही है। कंपनी ई कॉमर्स व्हीकल्स और कार शेयरिंग सर्विसेज पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसमें लो फ्लोर लॉजिस्टक व्हीकल और डिलीवरी व्हीकल्स शामिल हैं। किया मोटर्स का कहना है कि 2030 तक पर्पज बिल्ट व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी। 

किया की भारत को लेकर योजनाओं के मद्देनजर ये बात देखने वाली होगी कि इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में से किसे भारत में लॉन्च किया जाता है। भारत में फिलहाल कंपनी के तीन मॉडल्सः सोनेट सब 4 मीटर एसयूवी, सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी और कार्निवल एमपीवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience