किआ सिरोस एचटीके Vs एचटीएक्स प्लस (ओ): फोटो में देखिए एसयूवी कार के दोनों वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में क्या है अंतर
प्रकाशित: मार्च 24, 2025 11:21 am । सोनू । किया सिरोस
- 81 Views
- Write a कमेंट
बेस मॉडल होने के बावजूद सिरोस एचटीके में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं
किआ सिरोस की भारत के सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है और इसे भारत में कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेट व किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। किआ ने सिरोस कार को छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में पेश किया है। यह दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल में उपलब्ध है। यहां हमनें सिरोस बेस मॉडल एचटीके और टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस (ओ) का फोटो के जरिए कंपेरिजन किया है, तो दोनों में क्या कुछ है अंतर जानेंगे आगे:
आगे का डिजाइन


किआ सिरोस के दोनों वेरिएंट आगे से करीब एक जैसे दिखते हैं। हालांकि बेस मॉडल एचटीके में हेलोजन हेडलाइट दी गई है, जबकि सिरोस टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस (ओ) में फुल ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल दी गई है। एसयूवी कार के दोनों वेरिएंट का बंपर एक जैसा है, और इनमें एक इंटीग्रेटेड सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। हालांकि एचटीके प्लस (ओ) में बंपर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए एक रडार दी गई है, जिसका एचटीके वेरिएंट में अभाव है।
साइड प्रोफाइल


सिरोस बेस मॉडल में ब्लैक व्हील कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील और फेंडर पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, वहीं सिरास टॉप मॉडल में 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, और ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। किआ सिरोस कार के दोनों वेरिएंट में फ्लश-टाइप डोर हैंडल और साइड में सिल्वर क्लेडिंग दी गई है।
पीछे का डिजाइन


पीछे की तरफ सिरोस एचटीके में एलईडी टेल लाइट, रियर डिफॉगर, और रियर वाइपर का अभाव है, ये सभी फीचर टॉप मॉडल सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) में दिए गए हैं। हालांकि दोनों वेरिएंट मे ब्लैक बंपर के साथ एक इंटीग्रेटेड सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
केबिन


किआ सिरोस गाड़ी के दोनों वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर थीम के साथ एक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बेस मॉडल होने के बावजूद सिरोस एचटीके में एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4-स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, नए अलॉय व्हील और एडीएएस फीचर के साथ आई नजर
सिरोस टॉप वेरिएंट में एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 5-इंच ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, एक 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर पैसेंजर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सिरोस के दोनों वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
किआ मोटर्स ने सिरोस को 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^ |
*डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
^एटी: टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
यहां देखिए दोनों वेरिएंट के पावरट्रेन ऑप्शन:
वेरिएंट |
1–लीटर टर्बा-पेट्रोल एमटी |
1–लीटर टर्बा-पेट्रोल डीसीटी |
1.5-लीटर डीजल एमटी |
1.5-लीटर डीजल एटी |
एचटीके |
✅ |
❌ |
❌ |
❌ |
एचटीके प्लस (ओ) |
❌ |
✅ |
❌ |
✅ |
प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसे टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, और स्कोडा कायलाक जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
फोटो क्रेडिट: Viprajesh (AutoTrend Tamil)
यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस