किआ कैरेंस ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, नए अलॉय व्हील और एडीएएस फीचर के साथ आई नजर
प्रकाशित: मार्च 21, 2025 12:44 pm । स्तुति । किया केरेंस ईवी
- 135 Views
- Write a कमेंट
कैरेंस ईवी को फेसलिफ्ट कैरेंस के साथ 2025 के मिड में लॉन्च किया जाएगा
किआ कैरेंस ईवी को फिर एक बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार यह गाड़ी साउथ कोरिया में नजर आई है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गई हैं जिसमें यह गाड़ी चार्ज पर लगी हुई नजर आई है। टेस्टिंग के दौरान यह गाड़ी पूरी तरह कवर से ढकी हुई थी, लेकिन फिर भी इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कुछ जानकारी हमारे हाथ लगी है।
क्या कुछ आया है नजर?
इस बार इस गाड़ी का फ्रंट पूरी तरह कवर से ढ़का हुआ था, लेकिन इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट में हमें इसकी हेडलाइट की डिजाइन देखने को मिली थी, इसमें ट्राएंगुलर शेप्ड हेडलाइट के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो गाड़ी की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई हैं। इसमें दिए गए लाइटिंग एलिमेंट की डिजाइन किआ ईवी6 कार के जैसी है, लेकिन इसके चार्जिंग पोर्ट की पोजिशन अलग है और यह गाड़ी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के जैसी लगती है।
सामने आए नए स्पाय शॉट में इस गाड़ी में विंडशील्ड पर कैमरा नजर आया है जिससे इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का मिलना कंफर्म हो गया है। इसमें बंपर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इसमें सिरोस एसयूवी की तरह साइड सेंसर भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : 2025 रेनो ट्राइबर की फोटो हुई लीक, कवर से ढकी हुई नजर आई कार
हालांकि, टेस्टिंग के दौरान इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक ढ़की हुई थी, लेकिन इसमें अलॉय व्हील्स लगे हुए नजर आए हैं जिसकी डिजाइन मौजूदा केरेंस से काफी अलग है। कैरेंस टेस्टेड मॉडल में एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स लगे हुए नजर आए हैं जो इसके इलेक्ट्रिक नेचर के बारे में बता रहे हैं।
पीछे की तरफ इसमें फेसलिफ्ट कैरेंस के जैसे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप दिए जा सकते हैं।
फीचर व सेफ्टी
कैरेंस इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन ऑटो एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 एडीएएस, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (जैसा कि स्पाय शॉट में ओआरवीएम माउंटेड साइड कैमरा से संकेत मिला है) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
किआ ने इसकी पावरट्रेन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसमें कई सारे बैटरी पैक दिए जा सकते हैं। इसकी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच हो सकती है।
प्राइस व कंपेरिजन
किआ कैरेंस ईवी की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। यह फुल इलेक्ट्रिक एमपीवी कार बीवाईडी ईमैक्स 7 के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी।