Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या किया सॉनेट की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:30 pm | भानु | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

भारत में जल्द ही किया सॉनेट (Kia Sonet) लॉन्च होने जा रही है। इसके लॉन्च होते ही किया के लाइनअप में अफोर्डेबल कार भी शामिल हो जाएगी। किया सॉनेट को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इसे सितंबर के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। यदि आप किया सोनेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो हमने यहां इसकी संभावित कीमत का ब्यौर दिया है। किआ सॉनेट की प्राइस के बारे में जानने से पहले डालिए नजर इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर :

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी)

पावर

120 पीएस

83 पीएस

100 पीएस / 115 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

115 एनएम

240 एनएम / 250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

5- स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एटी

अपकमिंग किया सॉनेट में काफी सारे पावरट्रेंस का ऑप्शन मिलने जा रहा है। हालांकि ये कुछ मामलो में वेन्यू जैसी ही है, मगर कुछ मोर्चो पर ये वेन्यू से काफी अलग भी है। दोनों कारों के बीच में क्या है फर्क यहां जानिए:-

  • किया सॉनेट में दिए गए 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा जबकि वेन्यू में इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
  • सॉनेट में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ​टॉर्क कन्वर्टर का यूनिक कॉम्बिनेशन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : किया सॉनेट के माइलेज की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

सॉनेट की वेरिएंट लिस्ट इससे बड़ी एसयूवी सेल्टोस के जैसे ही होगी। ऐसे में इसमें भी दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन का ऑप्शन मिलेगा जिसके सब वेरिएंट्स होंगे। चलिए अब नजर डालते हैं इस गाड़ी की संंभावित कीमत पर:-

इंजन

एचटीई

एचटीके

एचटी+

एचटीक्स

एचटीक्स+

जीटीक्स+

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

6.60 लाख रुपये

6.99 लाख रुपये

7.70 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

8.99 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

11.40 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

10.15 लाख रुपये

12.55 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एमटी

7.99 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

9.60 लाख रुपये

10.60 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

12.10 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एटी

12.90 लाख रुपये

ध्यान रहे ऊपर बताई गई सभी संभावित कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है जो फाइनल प्राइसिंग से अलग हो सकती है।

उम्मीद है कि किया मोटर्स वेन्यू को टक्कर देने के लिए शुरूआत में तो सॉनेट की एंट्री लेवल प्राइस कम रखेगी। इस सेगमेंट में पहले से ही काफी सारी कारें मौजूद हैं जिनमें टाटा नेक्सन,फोर्ड ईकोस्पोर्ट,महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेजा शामिल है। चलिए अब एक नजर इन कारों की कीमत पर भी डालते हैं।

किया सॉनेट (संभावित)

हुंडई वेन्यू

मारुति विटारा ब्रेज़ा

फोर्ड इकोस्पोर्ट

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी 300

6.60 लाख से 12.90 लाख रुपए

6.70 लाख से 11.58 लाख रुपए

7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए

6.99 लाख से 12.70 लाख रुपए

8.17 लाख से 11.71 लाख रुपए

7.95 लाख से 12.30 लाख रुपए

क्या आप किआ सॉनेट की ऊपर बताई गई संभावित कीमत को देखते हुए इसे खरीदना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4960 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

S
sachin chaudhari
Aug 29, 2020, 8:03:29 PM

Car is nice but please put price in budget of middle class people and amt variant also required in middle desial version

P
pradeep bhargav
Aug 29, 2020, 12:51:52 PM

I need to buy this wonderful car...with this price...kindly share onroad proce also

M
manjunatha kn
Aug 29, 2020, 11:28:25 AM

One of Best Car & Wonderful

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत