किया सॉनेट के माइलेज की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:31 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- किया सॉनेट में हुंडई वेन्यू वाले ही इंजन दिए जाएंगे।
- इसमें हुंडई-किया का नया क्लचलैस आईएमटी ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।
- लीक हुए दस्तावेज के अनुसार सॉनेट कार का माइलेज वेन्यू से ज्यादा होगा।
किया मोटर्स (Kia Motors) भारत में जल्द ही सब-4 मीटर सॉनेट (Sonet) को उतारने वाली है। कंपनी इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन से कुछ समय पहले ही पर्दा उठा चुकी है। अब किआ सॉनेट के माइलेज और एक्सलरेशन से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार किया सोनेट हुंडई वेन्यू से ज्यादा माइलेज देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किया सॉनेट में हुंडई वेन्यू वाले ही इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। सॉनेट की परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन और माइलेज की जानकारी यहां देखें:-
इंजन |
ट्रांसमिशन |
पावर |
टॉर्क |
माइलेज |
0-100 किमी प्रति घंटा |
1.0-lलीटर टर्बो पेट्रोल |
iएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
120पीएस |
172एनएम |
18.2 किमी प्रति लीटर/ 18.3 किमी प्रति लीटर |
12.3 सेकंड 11.3 सेकंड |
1.2-लीटर पेट्रोल |
5-स्पीड एमटी |
83पीएस |
115एनएम |
18.4 किमी प्रति लीटर |
13.3 सेकंड |
1.5-लीटर डीजल |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
100पीएस/ 115पीएस |
240एनएम/ 250एनएम |
24.1 किमी प्रति लीटर/ 19.0 किमी प्रति लीटर |
12.3 सेकंड 11.8 सेकंड |
हुंडई वेन्यू में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि लीक हुए दस्तावेज के अनुसार यह इंजन सॉनेट में 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसी प्रकार 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन वेन्यू में जहां 17.52 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है वो सॉनेट में 18.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। किया सॉनेट डीजल एमटी का माइलेज आउटपुट भी वेन्यू से ज्यादा है। वेन्यू के डीजल एमटी का माइलेज 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि सॉनेट में यही इंजन 24.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
भारत में किया सोनेट को सेल्टोस एसयूवी की तरह जीटी लाइन और टेक लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में पेश किया जाएगा और ये दोनो ही वेरिएंट कई सब-वेरिएंट के साथ आएंगे। किया सॉनेट में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर मिलेंगे।
किया सॉनेट की प्री-बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 7 लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से होगा।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट हुई लीक