किया सॉनेट की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट हुई लीक
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:36 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई मोटर्स ने वेन्यू एसयूवी के कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल में तब्दील करने में जहां करीब चार साल का समय लिया, वहीं किया मोटर्स ने सॉनेट के कॉन्सेप्ट वर्जन को महज छह महीने में प्रोडक्शन मॉडल में बदल दिया है। किया सॉनेट के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और 7 अगस्त को कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन से भी पर्दा उठा चुकी है। इसे जीटी लाइन और टेक लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में पेश किया जाएगा, जिनके कई सब-वेरिएंट भी होंगे। लेकिन लॉन्च से पहले अब इसके वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की जानकारी लीक हुई है। तो किया सॉनेट के किस वेरिएंट में क्या खासियतें समाई होंगी, जानेंगे यहांः-
सबसे पहले नजर डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन परः-
1.2 लीटर पेट्रोल |
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5 लीटर डीजल (एमटी/ऑटो) |
|
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
100 पीएस/115 पीएस |
पावर |
115 एनएम |
172 एनएम |
240 एनएम/250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
अब वेरिएंट वाइज पावरट्रेन परः-
एचटीई |
1.2 पेट्रोल 5-स्पीड एमटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
एचटीके |
1.2 पेट्रोल 5-स्पीड एमटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
एचटीके+ |
1.2 पेट्रोल 5-स्पीड एमटी के साथ, 1.0 टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड आईएमटी के साथ, 1.0 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
एचटीएक्स |
1.0 टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड आईएमटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
एचटीएक्स+ |
1.0 टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड आईएमटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
जीटीएक्स+ |
1.0 टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड आईएमटी के साथ, 1.0 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी के साथ, 1.5 डीजल 6-स्पीड एमटी, के साथ |
कलर ऑप्शन
किया सॉनेट आठ मॉनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी। मॉनोटोन कलर शेड में रेड, गोल्ड, ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, ब्लू, व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं ड्यूल-टोन में रेड-ब्लैक, गोल्ड-ब्लैक और व्हाइट पर्ल-ब्लैक कलर कोम्बिनेशन मिलेगा।
अब नजर डालते हैं वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट परः-
एचटीई
- एक्सटीरियर: 15 इंच स्टील व्हील, व्हील कवर और पोल टायप एंटीना
- इंटीरियर: ब्लैक इंटीरियर, फैब्रिक सीटें, एसी वेंट पर सिल्वर फिनिश और 3.5 इंच मोना कलर एमआईडी
- सेफ्टी: ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर
- कंफर्ट: टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर एसी वेंट और फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट
एचटीके (एचटीई वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त)
- एक्सटीरियर: मैटेलिक सिल्वर फिनिश वाले 16 इंच स्टील व्हील
- इंटीरियर: व्हाइट स्टिचिंग के साथ सेमी-लैदरेट सीटें
- कंफर्ट: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लेस एंट्री, रियर पावर विंडो, फॉलो-मी-हो हेडलैंप और सनग्लास होल्डर
- इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटीः 2-डीन ऑडियो सिस्टम, यूविओ लाइट ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल एप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और चार स्पीकर
एचटीके प्लस (एचटीके वाले फीचर के अतिरिक्त)
- एक्टीरियर: प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न सिग्नल और रेडिएटर ग्रिल पर क्रोम फिनिश
- इंटीरियर: लैदरेट रेप्ड ग्रिन नोब (केवल ऑटोमैटिक में)
- सेफ्टी: ईएससी, एचएसी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड (केवल 7-स्पीड डीसीटी के साथ)
- कंफर्ट: ऑटो हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, एंटी-पिंच के साथ ड्राइवर ऑटो अप/डाउन विंडो, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा (गाड़ी आगे की तरफ चलते समय भी एक्टिवेट किया जा सकता है) और मल्टी ड्राइव मोड (7-स्पीड डीसीटी)
- इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: आर्कमी साउंड ट्यूनिंग के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वायरलैस फोन प्रोजेक्शन (केवल 8.0 इंच टचस्क्रीन के साथ) और दो ट्विटर
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट Vs हुंडई वेन्यू: तस्वीरों के माध्यम से जानिए दोनों कारों में कितना है अंतर
एचटीएक्स (एचटीके वाले फीचर के अलावा)
- एक्टीरियर: प्रोजेक्टर फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, ड्यूल मफ्लर के साथ रियर बंपर, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, एलईडी टर्न सिग्नल के साथ ओआरवीएम, रेडिएटर ग्रिल पर क्रोम फिनिश, आउट साइड डोर हेंडल पर क्रोम फिनिश और दरवाजों पर सिल्वर गार्निश
- इंटीरियर: इलेक्ट्रिक सनरूफ, बैज और ब्लैक इंटीरियर, सीटों पर सिल्वर स्टिचिंग, सॉनेट बैजिंग के साथ लैदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और लैदरेट रेप्ड गियर नोब
- सेफ्टी: आईएसओफिक्स माउंटिग पॉइंट
- कंफर्ट: ऑटो हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की से रिमोट इंजन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, एंटी पिंच के साथ ड्राइवर ऑटो अप/डाउन विंडो, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, रियर सीट आर्मरेस्ट, गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा (आगे चलते समय भी एक्टिवेट किया जा सकता है) और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: आर्कमी साउंड ट्यूनिग के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वायरलैस फोन प्रोजेक्शन (केवल 8.0 इंच टचस्क्रीन के साथ) और दो ट्विटर
एचटीएक्स प्लस (एचटीएक्स वाले फीचर के अतिरिक्त)
- एक्सटीरियर: सिल्वर व्हील कैप के साथ 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
- इंटीरियर: लैदरेट सीटें, एलईडी साउंड मूड लाइट और लैदरेट रैप्ड डोर ट्रिम
- कंफर्ट: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर वाइपर और वॉश, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर और 4.2 इंच कलर एमआईडी
- इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: 10.25 इंच टचस्क्रीन, ऑटो मैप अपडेट के साथ यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और एआई वॉइस रेकग्निशन
जीटीएक्स प्लस
जीटी लाइन सॉनेट केवल एक वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में मिलेगी। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसकी फीचर लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः-
- एक्सटीरियर: एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, आगे की तरफ रेड ब्रेक क्लिपर्स, रेड हाइलाइट के साथ 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, रेड असेंट (फ्रंट बंपर, फ्रंट ग्रिल, रियर बंपर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट), ड्यूल मफ्लर डिजाइन के साथ रियर बंपर, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न सिग्नल, आउटसाइड डोर हेंडल पर क्रोम फिनिश और रेडिएटर ग्रिल पर क्रोम गार्निश
- इंटीरियर: इलेक्ट्रिक सनरूफ, ब्लैक केबिन, रेड स्टिचिंग के साथ लैदरेट सीटें, जीटी लाइन बैजिंग के साथ लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटें (म्यूजिक के साथ सिंक), पेडल पर मैटल फिनिश, डोर ट्रिम पर लैदरेट, लैदरेट रैप्ड गियर नोब और एसी वेंट पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश
- सेफ्टी: छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड (केवल ऑटोमैटिक)
- कंफर्ट: ऑटो हेडलैंप, पुश बटन स्मार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल और एडजस्टेबल ओआरवीएम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑल पावर विंडो, एंटी पिंच के साथ ड्रावर विंडो आटो अप/डाउन, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, सनग्लास होल्डर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सीट आर्मरेस्ट, 4.2 इंच कलर एमआईडी, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, मल्टी-ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक), गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा (आगे चलते समय भी एक्टिवेट किया जा सकता है), कनेक्टेड कार टेक कंट्रोल बटन के साथ ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
- इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: 10.25 इंच टचस्क्रीन, ओटीए मैप अपडेट के साथ यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, स्मार्टवॉश कनेक्टिविटी और एआई वॉइस रेकग्निशन
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट जीटी लाइन Vs टेक लाइन : जानिए दोनों वेरिएंट्स एक दूसरे से कितने हैं अलग
0 out ऑफ 0 found this helpful